शेख आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा
धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गया भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव,
पूजन ,भक्तांबर पाठ, अभिषेक एवं शांति धारा के पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया लाडू,
खंडवा।। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के मोक्षकल्याण महोत्सव के शुभ अवसर पर धर्मोदय एवं दयोदय तीर्थ बोरगांव खुर्द में आबना नदी से प्राप्त आचार्य विद्यासागर महाराज जी के अभिमंत्रित मंत्रोच्चार से प्रतिष्ठित भगवान आदिनाथ की चमत्कारी मूर्ति का पूजन अभिषेक एवं शांति धारा के पश्चात लाडू चढ़ाकर महाआरती की गई, समाजसेवी एवं दयोदय तीर्थ क्षेत्र के सुनील जैन ने बताया कि भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस पर धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र में धार्मिक उत्साह के साथ मोक्ष उत्सव मनाया गया प्रातः नित्य पूजन के साथ भगवान आदिनाथ का अभिषेक कर विश्व में शांति एवं सभी के कल्याण के लिए शांति धारा की गई, शांति धारा के पश्चात निर्वाण कांड का वाचन करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा लाडू चढ़ाया गया, दयोदय तीर्थ पर आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्यावरण मैत्री परिवार द्वारा धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया, आयोजित कार्यक्रम में खंडवा महेश्वर पंधाना के समाज जनों के साथ ही बोरगांव खुर्द के ग्रामीण जनों ने उत्साह के साथ भक्तांबर का पाठ किया, इस पाठ को श्रावक भक्ति सुंदरकांड भक्तामर मंडल द्वारा संगीतमय प्रस्तुति के साथ प्रस्तुत किया गया , शांति धारा करने का सौभाग्य मुनि सेवा समिति एवं शिखरजी की वंदना करने वाले भक्तों को एवं लाडू चढ़ाने का सौभाग्य महेश्वर से पधारे श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ, मोक्ष कल्याण दिवस पर तीर्थ क्षेत्र के संयोजक प्रदीप कासलीवाल, सतीश काला, सुमित कासलीवाल, सुनील जैन ,जवाहरलाल जैन ,सचिन गदीया, अशोक भाई, मनीष नीतीश सेठी, रविंद्र जैन पंधाना, प्रवीण बैनाडा, पूनम पटेल ममता कासलीवाल, वंदना कासलीवाल,रीमा काला, सरोज गदीया, ममता गदिया, पूजा गदीया, ज्योति सेठी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया, कार्यक्रम के अंत में सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की,
Leave a Reply