शेख आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस पर मंदिरों में हुए धार्मिक उत्सव,
सभी के कल्याण के लिए भगवान आदिनाथ की प्रतिमा पर शांति धारा के पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया लाडू,
खंडवा।। जैन धर्म में जन्म से ज्यादा मोक्ष को महत्व दिया गया है इसीलिए जैन धर्म में जैन श्रद्धालु तीर्थंकरों के मोक्ष कल्याणक महोत्सव को उत्साह के साथ मनाते हुए लाडू चढ़ाते हैं समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ ने हजारों वर्ष पूर्व अयोध्या में जन्म लिया वहीं माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन अष्टापद कैलाश पर्वत पर तप और तपस्या करते हुए मोक्ष प्राप्त किया था, गुरुवार को खंडवा के समस्त दिगंबर जैन मंदिर घासपुरा महावीर जैन मंदिर सराफा स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, नवकार नगर मूनीसूव्रत दिगंबर जैन मंदिर ,इंदौर रोड कहान आदिनाथ जैन मंदिर, मोघट रोड आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर छात्रावास मैं उत्साह के साथ मोक्ष कल्याणक महोत्सव मना कर भगवान का अभिषेक व शांति धारा के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा लाडू चढ़ाया गया, घासपुरा जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक पर नित्य नियम पूजा के साथ प्रातः स्वर्ण जड़ित आदिनाथ भगवान की प्रतिमा पर अभिषेक कर शांति धारा की जाकर लाडू चढ़ाया गया, इस अवसर पर विश्व में शांति एवं सभी के कल्याण के लिए भक्तांबर मंडल विधान की पूजा भी की गई, शांति धारा करने का सौभाग्य टीकमचंद, प्रकाशचंद बड़जात्या परिवार को प्राप्त हुआ, लाडू चढ़ाने का सौभाग्य राहील जम्मू लोहाडिया परिवार को प्राप्त हुआ, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सराफा खण्डवा में ऊपरी मंजिल पर विराजमान श्री आदिनाथ भगवान की प्रतिमा पर शांतिधारा करने का सौभाग्य श्रीमती सुशीला गदीया , श्रीमती पूजा प्रवीण गदीया,मा.पुलकित गदीया को प्राप्त हुआ निर्वाण लाड़ू चढ़ाने का सौभाग्य राकेश कुमार, मुकेश कुमार, श्रेष्ठ जैन दाल वालो को प्राप्त हुआ।
Leave a Reply