छतरपुर से ब्यूरो चीफ मुकेश भार्गव
*!!स्लग-कृषि भूमि पर कब्जा करने की नीयत से दबंगों ने गरीब किसान को धमकाया!!*
*!!स्लग-पीडित परिवार ने एसपी को सौंपा ज्ञापन निष्पक्ष कार्यवाही की मांग!!*
एंकर—————————-
छतरपुर जिले के मातगुवां थाना अंतर्गत ग्राम चौका में जमीनी विवाद का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार ग्राम चौका निवासी शंकर अहिरवार ने परिवार सहित आज एसपी कार्यालय छतरपुर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही की मांग की है शंकर अहिरवार ने बताया कि मेरी पैत्रिक कृषि भूमि ग्राम चौका तहसील छतरपुर में स्थित है जिसका खसरा नंबर 622/1,622/2,622/3,622/4,622/5, है उक्त कृषि भूमि से फोरलेन प्रस्तावित होने से कुल रकबा में से दो एकड़ अधिग्रहित की जानी है पीड़ित किसान शंकर अहिरवार ने बताया कि फोरलेन प्रस्तावित होने की वजह से कृषि भूमि बेसकीमिती हो गई है उक्त वजह से ग्राम चौका निवासी भगत सिंह,तनय तखत सिंह,व उनके सात पुत्र गण हैं जो कि अपराधिक प्रष्ठभूमि के है और उनके खिलाफ कई अपराधिक प्रकरण चल रहे हैं जिस कारण आरोपी गण मेरी पैत्रिक कृषि भूमि को हड़पना चाहते हैं पीड़ित ने बताया कि वह अपनी फरियाद लेकर जब मातगुवां थाना पहुंचा तो उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई पूरे मामले में मातगुवां थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा का कहना है कि चौका में जमीनी विवाद का मामला सामने आया है जो कि राजस्व विभाग से संबधित मामला है मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच उपरांत कार्यवाही की जा रही है दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी जमीन होने का दावा कर रहे हैं।।
Leave a Reply