दिनेश यादव मैहर
*रोहनिया ग्राम पंचायत में तालाबंदी की नौबत आई*
*मैहर कलेक्टर से ग्राम पंचायत औचक निरीक्षण की मां*
मैहर। जनपद पंचायत के अंतर्गत लगभग 115 ग्राम पंचायत है लेकिन पंचायत सचिव से लेकर रोजगार सहायक तक की मनमानी चरम पर है जिसके चलते ग्राम पंचायतों में तालाबंदी की नौबत आ गई जिस के चलते ग्रामीणजन आए दिन अपने कार्यों के भटकते रहते हैं तो वही मैहर जनपद सीईओ भी पंचायत सचिव की मनमानी एवं ग्राम पंचायत के तले खुलवाने में दिलचस्पी नहीं दिख रहे जिससे पंचायत में लगे ताले खुलने का नाम नहीं ले रहे लेकिन देखना अब यह होगा की मैहर जिला कलेक्टर के द्वारा कब तक पंचायतों का औचक निरीक्षण किया जाएगा यह समय के गर्त में है
Leave a Reply