शेख आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा
डी.पी.ओ.ने किया आंगनवाड़ी केंद्रो का निरीक्षण,कार्य में लापरवाही बरतनें पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को शोकाज नोटिस जारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री विष्णु प्रताप राठौर द्वारा परियोजना खंडवा ग्रामीण एवं छैगांवमाखन परियोजना के ग्राम बोरगांव, सिरपुर, पांजरिया एवं सैय्यदपुर खैगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बोरगांव आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन व्यवस्थित पाया गया एवं बच्चों की उपस्थिति भी संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान ग्राम सिरपुर आंगनबाड़ी क्रमांक 1 पर कार्यकर्ता एवं सहायिका दोनों ही अनुपस्थित पाई गई। पूछने पर बताया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को बुलाने गई है तथा सहायिका अवकाश पर है, आंगनवाड़ी में बच्चों की कम संख्या को देखते हुए उन्होंने परियोजना अधिकारी को कार्यकर्ता व सहायिका का मानदेह काटने एवं शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डी.पी.ओ. श्री राठौर द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता समय पर आंगनवाड़ी केंद्र खोले एवं बच्चों को नाश्ता एवं भोजन समय सारणी अनुसार एवं मेनू के अनुसार दिया जायें। भविष्य में भी इसी तरह के निरीक्षण सभी परियोजना में किए जाएंगे अगर कोई कार्यकर्ता बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सुपरवाइजर एवं परियोजना अधिकारी अधिक से अधिक केंद्रों का निरीक्षण सुनिश्चित करें एवं हितग्राहियों को आंगनवाड़ी की सेवाओं से लाभान्वित कराये।
Leave a Reply