Sj न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
यातायात पुलिस अलीराजपुर ने की स्कूल बसों की जांच स्कूल संचालकों को दिया आवश्यक निर्देश
अलिराजपुर , पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के मार्गदर्शन मे यातायात पुलिस व्दारा विशेष अभीयान चलाकर स्कुली बसों का औचक निरीक्षण किया जाने सम्बधी कार्यावाही की गई जिसके तहत दिनांक 07/02/024 को स्वामी विवेकानंन्द स्कुल की बसों के दस्तावेजों का व स्कुल से संचालित होने वाली बसों का भौतिक निरीक्षण किया गया ।
जिसमें की सभी बसों के चालकों के लायसेंस, परमीट, फिटनेस, बीमा, PUC, स्पीड गवर्नर, CCTV कैमरे, फर्स्ट–एड-बाँक्स, पेनिक बटन, इमरजेंसी गेट आदि की सूक्ष्मता से जांच की गई जिसमें की सभी दस्तावेज पूर्ण पाये गये व आवश्यक सुविधाऐं भी बस मैं मौजुद मिली साथ ही सभी बसों के चालक – परिचालकों को यातायात थाना प्रभारी अर्जुन वास्केल के द्वारा समझाईश दी गई की कभी – भी बस को तेज गति से ना चलाये, वाहन चलाते समय नशे का सेवन नही करे, और ना ही वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग करें । वाहन के आवश्यक दस्तावेज साथ रखे और बच्चों को लाने और ले जाते समय विशेष सतर्कता बरते ।

साथ ही स्कुल स्टाँफ को हिदायत दी गई की आपकी स्कुल से संचालित होने वाली स्कुल बसों के समस्त चालक – परिचालकों का पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक रुप से करा लिया जावे । सम्पुर्ण कार्यवाही मै थाना प्रभारी यातायात सूबेदार अर्जुन वास्केल, ASI भारत चौहान, आरक्षक संजय, आरक्षक प्रकाश, आरक्षक किशोर, सै. बापुसिह उपस्थित रहे ।










Leave a Reply