यातायात पुलिस अलीराजपुर ने की स्कूल बसों की जांच स्कूल संचालकों को दिया आवश्यक निर्देश

Sj न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर

 

 

यातायात पुलिस अलीराजपुर ने की स्कूल बसों की जांच स्कूल संचालकों को दिया आवश्यक निर्देश

 

           अलिराजपुर , पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के मार्गदर्शन मे यातायात पुलिस व्दारा विशेष अभीयान चलाकर स्कुली बसों का औचक निरीक्षण किया जाने सम्बधी कार्यावाही की गई जिसके तहत दिनांक 07/02/024 को स्वामी विवेकानंन्द स्कुल की बसों के दस्तावेजों का व स्कुल से संचालित होने वाली बसों का भौतिक निरीक्षण किया गया ।

जिसमें की सभी बसों के चालकों के लायसेंस, परमीट, फिटनेस, बीमा, PUC, स्पीड गवर्नर, CCTV कैमरे, फर्स्ट–एड-बाँक्स, पेनिक बटन, इमरजेंसी गेट आदि की सूक्ष्मता से जांच की गई जिसमें की सभी दस्तावेज पूर्ण पाये गये व आवश्यक सुविधाऐं भी बस मैं मौजुद मिली साथ ही सभी बसों के चालक – परिचालकों को यातायात थाना प्रभारी अर्जुन वास्केल के द्वारा समझाईश दी गई की कभी – भी बस को तेज गति से ना चलाये, वाहन चलाते समय नशे का सेवन नही करे, और ना ही वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग करें । वाहन के आवश्यक दस्तावेज साथ रखे और बच्चों को लाने और ले जाते समय विशेष सतर्कता बरते ।

साथ ही स्कुल स्टाँफ को हिदायत दी गई की आपकी स्कुल से संचालित होने वाली स्कुल बसों के समस्त चालक – परिचालकों का पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक रुप से करा लिया जावे । सम्पुर्ण कार्यवाही मै थाना प्रभारी यातायात सूबेदार अर्जुन वास्केल, ASI भारत चौहान, आरक्षक संजय, आरक्षक प्रकाश, आरक्षक किशोर, सै. बापुसिह उपस्थित रहे ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!