भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा और सांसद श्री पाटिल का अभिनंदन किया

शेख आसिफ ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी खंडवा

लोकेशन:- खंडवा

खंडवा।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा खंडवा,खरगोन और बुरहानपुर के चुनाव प्रभारी श्री प्रभात झा और स्थानीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल का अभिनंदन समारोह टैगोर कॉलोनी में आयोजित किया गया।
सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि श्री झा और श्री पाटिल अपने समर्थकों के साथ सुबह 10:00 बजे टैगोर कॉलोनी स्थित आरतानी परिवार के निवास के पास कार्यक्रम में पधारे।इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पति मुकेश तनवे,

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश कोटवाले,भाजपा जिला महामंत्री राजेश तिवारी,भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परमजीत सिंह नारंग पाटु भैया आदि उपस्थित रहे।
स्वागत उद्बोधन देते हुए श्री पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री गेहीराम सीतलानी ने अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया।इस अवसर पर श्री प्रभात झा ने कहा कि इस आत्मीयता से मैं भावविभोर हूं तथा आरतानी परिवार के प्रति आभारी हूं।आपने कहा कि सिंधी समाज भाजपा के साथ अटूट बंधन से जुड़ा हुआ है, और दोनों को अलग कर पाना संभव ही नहीं है,वही सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि सिंधु भवन का सपना जल्द ही साकार होगा और इसमें सांसद निधि से अधिक से अधिक सहयोग किया जाएगा जब यह भवन बनकर तैयार होगा तो न केवल सिंधी समाज की गतिविधियों के बल्कि अन्य सामाजिक और परोपकारी गतिविधियों के भी काम आएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में आरतानी परिवार की ओर से अनिल आरतानी,सुनील आरतानी, अमित आरतानी सहित समाज के मेठाराम पिंजानी,गोपालदास पमनानी,मोहन दीवान,ताराचंद जेठवानी,नरेंद्र कुमार लधानी,घनश्याम वाधवा,सोनू लालवानी,रवि खटवानी,चंद्र कुमार वाधवा,साधु लखानी,जयपाल लालवानी,संजय सभनानी,कमल नागपाल,मनोज गेलानी,राम वासवानी,महेश चंदवानी,शत्रुघ्न वासवानी,राजू वाधवा,मोंटू संतवानी,मोहित मनवानी,गोटू लालवानी,अभिषेक मंगवानी,राकू उधलानी,पवन डेंबरा,विपिन लालवानी सहित अनेक युवाओं ने अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया


यह कार्यक्रम टैगोर कॉलोनी स्थित आरतानी निवास के पास रखा गया था।कार्यक्रम का संचालन समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने किया वहीं आभार सागर आरतानी ने व्यक्त किया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!