संभागीय ब्यूरो चीफ नंदन शर्मा
सिंघाना ग्राम सिंघाना में कस्तूरबा गांधी विद्यालय सिंघाना में निवासरत छात्र छात्राओं ने वर्ष 2023 में आयोजित राष्ट्रीय मेरिट कम मीन्स परीक्षा में 18 बालिकाओ ने परीक्षा उतीर्ण की है
एनएमएमएस – नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप एक केंद्र प्रायोजित स्कॉलरशिप योजना है। यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यान्वित किया गया है। एनएमएमएस हर वर्ष 12,000 रुपये की स्कॉलरशिप राशि दे करके वंचित छात्रों को माध्यमिक स्तर पर अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह एमसीएम स्कॉलरशिप हर साल नवंबर के महीने के दौरान शुरू की जाती है इस उपलब्धि पर वार्डन श्री मति विद्या पाटीदार व सहायक वार्डन माधवी कुशवाह व समस्त स्टॉफ व छत्राओं को विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री भरत जांच पूरे बी आर सी श्री किशोर बाघेश्वर जी श्री शान्तिलाल जी गुप्ता प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य श्री जवानसिंह बघेल जनशिक्षक ओ पी राठौर मोहनलाल सिन्द्रा ने बधाई प्रेषित की सिंघाना से संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खास खबर
Leave a Reply