बेगमगंज से मुकेश पाटकर की रिपोर्ट
*राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का नगर आगमन पर जगह-जगह हुआ स्वागत*

*-1219 गांव को घर-घर मिलेगा शुद्ध पेयजल: राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल*
*-क्षेत्र के विकास एवं जनता की हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाता हूं: रामपाल सिंह*

बेगमगंज। नर्मदा रिवर बेगमगंज , गैरतगंज एवं सिलवानी तहसील में एक्टेंशन मल्टीविलेज सप्लाई स्कीम के तहत 740 करोड रुपए के पाइप लाइन बिछाई कार्य के प्रोजेक्ट का शुभारंभ के लिए नगर में पधारे राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, का विभिन्न स्थानों पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया पत्रकारों ने भी मीडिया प्रभारी हरि साहू के कार्यालय पर शाल श्रीफल भेंट कर फूल मालाओं से स्वागत किया। तत्पश्चात भाजपा कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत भी साथ थे।
बस स्टैंड पर घर-घर पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन विस्तार के आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा इष्ट देवताओं की पूजा अर्चना और कन्या पूजन के साथ की गई।
इस दौरान लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर है। पिछले 60 वर्षों में जो कार्य पिछली सरकारें नहीं कर पाई वह कार्य उनके कार्यकाल में बहुत तेजी से हुए हैं । जैसे कि गांव-गांव सड़कों के विस्तार के साथ शुद्ध पेयजल की घर-घर व्यवस्था करना , आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घरों का निर्माण करना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस के कनेक्शन का वितरण सहित अनेक जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर विकसित भारत एवं विकसित समाज का सपना साकार किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी जो होती है वह हर हाल में पूरी होती है । क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए हैं वह आपके पूर्व विधायक रामपाल सिंह के द्वारा कराए गए हैं चाहे वह 5 हजार करोड़ की चिंकी परियोजना हो या सेमरी परियोजना के साथ वर्तमान में आज हो रही उक्त योजना के शुभारंभ सहित अन्य योजनाओं की बात हो। केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार की अनेक उपलब्धियां को बताते हुए उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय से भविष्य में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा को सहयोग करने और आशीर्वाद देने के लिए आव्हान किया।
पूर्व विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह ने अपने संबोधन में उनके कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को विस्तार से बताते हुए भविष्य में भी क्षेत्र के विकास एवं जनता की हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद प्रदान करने का आवाहन किया।
मंचासीन नपाध्यक्ष सन्दीप लोधी, मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, जनपद उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह लोधी, जिला पंचायत सदस्य मोहित सिंह लोधी, नत्थू सिंह बड़े भैया, सन्तोष राय सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राज्यमंत्री श्री पटेल एवं पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
कार्यक्रम को नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी ने भी संबोधित किया।
जल निगम द्वारा विस्तारित की जा रही 740 करोड़ की पाइपलाइन बिछाई कार्य योजना के प्रोजेक्ट की प्रस्तावना मैनेजिंग डायरेक्टर दिव्यराज सिंह द्वारा प्रस्तुत करते हुए बताया कि मप्र जल निगम एवं पीएचई विभाग के द्वारा जिले के 1404 राजस्व ग्राम ग्राम है। जिसमें से 1219 गांव को 8 समूह के जल प्रदाय योजनाओं के अंतर्गत एवं 185 ग्रामों में एकल नल योजनाओं के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। वहीं 03 समूह जलप्रदाय योजनाएं जिसमें पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। योजना का कार्य करने डेवलपमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर द्वारा कराया जा रहा है। जिसका कार्य 24 माह के अंदर पूर्ण होना है।
यह योजना सेमरी जलाशय पर आधारित है । जिसकी लागत राशि 101.83 करोड़ है । इसमें बेगमगंज विकासखंड की 96 गांव में 5644 घरेलू नल जल कनेक्शन के माध्यम से सिलवानी विधानसभा क्षेत्र की 51376 ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के अंतर्गत 31 उच्च स्तरीय टंकियों का निर्माण कार्य कराया जाना है एवं 523 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाया जाना है।
नर्मदा नदी स्रोत आधारित योजना के अंतर्गत 311.42 करोड रुपए है। उक्त योजना भी 24 माह में पूर्ण की जानी है । उक्त योजना से बेगमगंज सिलवानी एवं उदयपुरा विकासखंड के 244 गांव 11364 घरेलू नल जल कनेक्शन के माध्यम से सिलवानी विधानसभा की 205 गांव एवं उदयपुरा विधानसभा के 39 गांव के ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के अंतर्गत इंटेक्वेल एवं जलशोधन संयंत्र 54 उच्च स्तरीय टंकियों का निर्माण भी कराया जाना है एवं 351 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाया जाना है।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सोनी शून्य एवं शुभम दुबे ने एवं आभार प्रदर्शन संदीप लोधी द्वारा किया गया।
इस मौके पर विधानसभा संयोजक विष्णु रावत, जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी, जिला पंचायत सदस्य राजा दिग्विजय सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी, जनपद उपाध्यक्ष मेहरबान लोधी, जिला मंत्री सुरेश ताम्रकार, जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू, नथ्थू सिंह बड़े भैया, भगवान सिंह ठाकुर, संजय सिंह बुंदेला, बलराम सिंह ठाकुर, राकेश भार्गव, डॉ जितेंद्र सिंह तोमर, बसंत शर्मा, वरिष्ठ पार्षद अजय सिंह अज्जू भैया, ओमकार यादव, गुलाब रजक, बृजेश लोधी, लोकराज ठाकुर, प्रवीण जैन पिंटू, गायत्री नगरिया, राजकुमारी शाक्या, सविता भार्गव, लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी, संतोष घोषी, संतोष राय, नंदन व्यास, प्रभु सेन, शहादत अली, हकीम पठान, अमर सिंह शाक्या सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग उपस्थित रहे।










Leave a Reply