म्याना,गुना जिले में भूसे के अवैध परिवहन के विरुद्ध गुना पुलिस की कार्यवाही

मोहन शर्मा Sj न्यूज एमपी गुना

लोकेशन:- म्याना

हाल ही में गुना जिला दंडाधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा थारा 144 द.प्र.सं. के तहत एक आदेश पारित कर जिले में भूसे के निर्यात को पूरे तरह से प्रतिबंधित करते हुये आदेश का पालन नहीं करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों का जिले में कड़ाई से पालन किये जाने हेतु गुना पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैं। इसी सिलसिले में मत् दिनांक 06 अप्रैल 2023 को जिले के म्याना थाना अंतर्गत ऊमरी चौकी पुलिस द्वारा भूसे के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए भूसे से भरे एक मिनी ट्रक को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 06 अप्रैल 2023 को रात्रि गश्त के समय ऊमरी चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम खैरीखता तरफ से भूसे से भरा हुआ एक मिनी ट्रक क्रमांक MP20 GA 9930 किसी दूसरे जिले में जा रहा है, इस सूचना के मिलते ही ऊमरी चौकी से पुलिस टीम तत्काल ग्राम दुधनिया मोड पर पहुंची और जहां पर उक्त मिनी ट्रक के आने पर पुलिस द्वारा ट्रक को रोक लिया गया, जिसके चालक ने पूछताछ पर अपना नाम रामनरेश पुत्र रामकृष्ण धाकड उम्र 43 साल निवासी ग्राम निरारा जिला मुरैना का होना बताया। जिससे भूसा निर्यात किये जाने संबंधी दस्तावेज चाहे जाने पर उसके पास कोई वैद्य दस्तावेज नही पाए गए। जिसके गुना जिला दंडाधिकारी के आदेश क्रमांक / एस. डब्लू नौ- 20/20/2021/204 गुना दिनांक 14/03/2023 का

उल्लंघन करते पाए जाने पर पुलिस द्वारा आरोपी रामनरेश धाकड़ के कब्जे से भूसे से भरे मिनी ट्रक क्रमांक MP20 GA 9930 को मौके पर विधिवत् जप्त कर आरोपी रामनरेश धाकड़ के विरुद्ध थाना म्याना में अप.क्र. 113/23 धारा 188 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

म्याना थाना पुलिस की इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान, ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक मंगल सिंह तोमर एवं आरक्षक करण सिंह भदोरिया की विशेष भूमिका रही हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!