शेख आसिफ खण्डवा
ईसाई मिशनरि स्कूलों के द्वारा मनमानी करने के विरोध में अभाविप ने सोपा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् खंडवा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित स्कूली संस्थाओं के विषय में ज्ञापन सोपा। अभाविप खंडवा नगर मंत्री हर्ष वर्मा ने बताया कि खंडवा नगर में कई स्कूली संस्थाएं जो ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित की जा रही है उन संस्थानों में विगत कई समय से सनातन धर्म पर घात करने के उद्देश्य से या अपने धर्म को प्रचारित करने के उद्देश्य से कई तरह की गतिविधियों की गई है। अभी वर्तमान में परीक्षाओं का समय है इसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के द्वारा केटकीजम /
केटेचिज्म विषय के अंतर्गत विद्यार्थियों की प्रश्नोत्तरी की जा रही है जिसका संबंध ईसाई चर्च या इसाई धर्म के मान्यताओं के संबंध से है । इनके संस्था के विद्यार्थियों के दैनिक डायरी में यीशु के प्रार्थनाएं भी विद्यार्थियों को पढ़ाई जा रही है रोजाना सुबह स्कूल लगने के पूर्व भी यही प्रार्थना सभी से दोहराई जाती है कभी सनातन धर्म के बच्चों को हाथ में कलावा माथे पर तिलक तो कभी हिंदू भावनाओं को टीका लगाने से रोका जाता है इस तरह की गतिविधियां लगातार यहां पर हो रही है। इस विषय को लेकर अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला शिक्षा अधिकारी की रहेगी। साथ ही विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का प्रतिनिधिमंडल में आदित्य मेहता भी उपस्थित रहे । इस दौरान अभाविप छात्र नेता जितेंद्र सराठे, अजय बंजारे, एवं प्रथम सेन उपस्थित रहे।
Leave a Reply