साहिल तिवारी उमरिया
स्थान -उमरिया
-उमरिया मे उमरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही 44 नग भैसो को बूचड खाने ले जाती दो डी सी एम को किया जप्त ड्राइवर के चालक के ऊपर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही
मुखबिर सूचना के आधार के आधार पर पुलिस ने की यह बड़ी कार्यवाही

-उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत पाली बाई पास पर मुखबिर सूचना के आधार पर उमरिया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भैसो से लदी दो डी सी एम को जप्त किया है जिससे लगभग 44 नग भैसो एवं पड़ो का बूचड़ खाने परिवहन किया जा रहा था दरसल उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवं पाली एसडीओपी एवं उमरिया एसडीओपी नागेंद्र सिंह को सूचना मिली थी की कोतमा से शहडोल पाली उमरिया होते हुए जानवरो का दो डी सी एम के माध्यम से तस्करी की जा रही है जिसके बाद पाली पुलिस ने यह बड़ी कार्यवाही करते हुए दो डी सी एम को पाली बाई पास रामपुर के पास से जप्त कर लगभग 44 नग भैंसों को
आजाद कर नन्द गौ शाला मे सिफ्ट कराया है और मौके से डी सी एम चालक फरार हो गया है पाली पुलिस ने फरार डी सी चालक के ऊपर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के हिस्ट्री शीटर उत्तर प्रदेश के नरयनी सतना कटनी उमरिया पाली शहडोल के रास्ते गोवंश की तस्करी भी करते है
उमरिया से एस जे न्यूज़ के लिए साहिल तिवारी की रिपोर्ट
Leave a Reply