शेख आसिफ खण्डवा
बस स्टैंड के पास अग्रसेन चौराहे पर ट्रैक्टर से कपास भरी ट्राली पलटी कोई जनहानी नहीं,
शहर में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब आवश्यक हो गया की रिंग रोड बाईपास का निर्माण हो, ,,सुनील जैन,,
खंडवा ।। बस स्टैंड और अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के बीच यू टर्न में लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं, गुरुवार शाम 6:00 बजे कपास से भरी हुई ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई प्रभु की कृपा से कोई जनहानी नहीं हुई नहीं तो ट्राली पलटने में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, समाजसेवी सुनील जैन ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार बढ़ती आबादी,
वाहनों की बड़ी संख्या के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है, इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब आवश्यक है कि रिंग रोड और बाईपास का शीघ्र निर्माण हो ताकी इस क्षेत्र का यातायात का दबाव कम हो सके और दुर्घटनाओं से बचा जा सके, सांसद विधायक और महापौर पूरी सक्रियता के साथ खंडवा रिंग रोड बाईपास के लिए प्रयास करें तो निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त होगी, बाईपास को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बाईपास के लिए अनुरोध पत्र सोपा है, गुरुवार शाम 6:00 बजे ग्राम सेधवाल से कपास की ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर 26 वर्षीय दीपक कालू खंडवा कपास मंडी ला रहा था अग्रसेन चौराहे पर ट्रैक्टर की कपास से भरी ट्राली पलटी खा गई, व्यस्त मार्ग होने के बावजूद भी कोई जनहानी नहीं हुई यह सुखद है, तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर ड्राइवर पर केस दर्ज किया एवं यातायात को सुगम बनाने में सहयोग प्रदान किया।
Leave a Reply