संपन्न हुए चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी पिंकी वानखेडे 1990 वोटो से जीती

शेख आसिफ खंडवा

संपन्न हुए चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी पिंकी वानखेडे 1990 वोटो से जीती,

कलेक्टर ने निर्वाचित प्रत्याशी की घोषणा कर जीत का दिया प्रमाण पत्र,

 

खंडवा।। जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 2 सदस्य के लिए संपन्न चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी हापला निवासी पिंकी सुदेश वानखेड़े जिनका चुनाव चिन्ह बैलगाड़ी था उन्होंने चुनाव में 6278 मत प्राप्त किए और निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता बजरंग भोरै जसवाडी को 1990 मतों से पराजित किया , प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सुनीता भोरे को 4288 मत प्राप्त हुए, तीसरे नंबर पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी प्रतिभा रणधीर कैथवास सिहाडा रही जिन्हे 4037 पद प्राप्त हुए, अन्य उम्मीदवारों को अलकनंदा वासुदेव अटूट अहमदपुर खैगांव को 498, जय श्री बाई भालसे जामलीमुंदी को 589, ज्योति बाई बड़गांव माली को 2548, किरण मोहे सहेजला को 566, कुमारी नर्मदा मोहे पलकना 748, सरोज राधेश्याम रणभोरै पलकना को 1405, शानू सावनेर सिवना को 1171, सीमा बाई राजू नहल्दा को 1676 ,सोनू मनोज दानल धरमपुरी को 127, सुंदर बाई मानपुरा को 1246, सुनीता किशन कनाड़े बोरगांव खुर्द को 555 और नोटा को 187 मत प्राप्त हुए, कुल मत 25909 रहे, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि 30 जनवरी को संपन्न हुई मतगणना के परिणाम 31 जनवरी को जिला कलेक्टर कार्यालय में मतगणना की घोषणा की गई, जिसमें पिंकी सुदेश वानखेडे को विजयी घोषित किया गया, जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 2 की निर्वाचित सदस्य पिंकी वानखेड़े को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पटेल, अमर यादव ,प्रवक्ता सुनील जैन, श्रृंगी उपाध्याय, सुदेश वानखेडे, अनिमेष जोशी, एडीएम काशीराम बडोले, एसडीएम अरविंद चौहान ,जय सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश कोचले, गणेश कनाडे, दिलीप इंगले, केशव अटूट, पिंटू भाई, रोहित पटेल, शांतिलाल पटेल सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे,

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!