खेतिया पुलिस द्वारा ग्राम मोरतलाई मे ली गई पुलिस चौपाल

खेतिया पानसेमल से राजु गायकवाड़ की रिपोर्ट

*खेतिया पुलिस द्वारा ग्राम मोरतलाई मे ली गई पुलिस चौपाल”*

*खेतिया पानसेमल से******!

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद जिला बड़वानी के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनिता मण्डलोई व थाना खेतिया के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा ग्राम मोरतलाई मे पुलिस चौपाल लगाकर ग्रामवासीयो को नशा मुक्ति, नशे से परिवार व समाज पर होने वाले दुष्प्रभाव, यातायात के नियम पालन व सुरक्षा , सायबर संबंधी अपराध, महिला संबंधी अपराधो के प्रति जागरुक किया गया!

*खेतिया पानसेमल से राजु गायकवाड़ की रिपोर्ट*✍️🖋️

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!