मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
*एसडीएम अलीराजपुर तपीस पांडे ने अनुभाग स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारीगण की बैठक ली*
योजनाओं और कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए

अलीराजपुर, 30 जनवरी 2024 – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अलीराजपुर श्री तपीस पांडे ने अनुभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक् ली। बैठक में उन्होंने संबंधित विभाग वार योजनाओं की प्रगति और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनवाडी-स्कूल नियमित खुले। बच्चों को मध्यान्ह भोजन के साथ बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान हो। इस कार्य की सघन माॅनिटरिंग की जाए। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों की सघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि पेयजल संबंधित समस्या की सूचना मिलते ही
विभागीय अमला तत्काल आवश्यक
कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाओं की जानकारी तथा पात्रता धारियों को योजनाओं से जोडने हेतु लगातार प्रयास किये जाए। मैदानी अमला ग्राम स्तर पर नियमित प्रवास करें। ब्लाॅक स्तरीय अमला नियमित कार्यों की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मैदानी स्तर पर किसी भी तरह की कोताही, लापरवाही अथवा योजनाओं के क्रियान्वयन में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में आईसीडीएस, जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी विभाग, एमपीईबी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।










Leave a Reply