बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी,सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर कार्यालय आयें-कलेक्टर

शेख़ आसिफ ब्यूरो खण्डवा

बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी,सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर कार्यालय आयें-कलेक्टर

 

कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ न्यायालायों का निरीक्षण करंे तथा लंबित प्रकरणों की समीक्षा करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पटवारियों की सचिवों के साथ बैठक आयोजित करें और किसानों के ईकेवायसी का कार्य करवायें। लंबित नामांतरण प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 45 दिन से ऊपर वाले प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित विवादित एवं सीमांकन प्रकरणों का भी निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-राजस्व एवं डायवर्सन वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। राजस्व अभियान की धीमी प्रगति होने से सभी एसडीएम को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में पटवारियों के रिक्त पदों की जानकारी भी ली।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में आये प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थों का जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के निर्देश दिए। शासकीय जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश सभी एसडीएम को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बाढ़ आपदा राहत के बिल नायब नाजीर पंधाना ने गलत लगाने पर एसडीएम पंधाना को असंचयी प्रभाव से वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवेदकों से चर्चा करें एवं उनकी समस्याएं सुने एवं दर्ज प्रकरणों का त्वरित एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने बैठक में सी.एम. हेल्पलाइन के कुछ आवेदनों की समीक्षा की, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आज शाम तक निराकरण करने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे महीने में 3 दिन ग्रामों में रात्रि विश्राम करें और ग्रामीणजनों की समस्याएं सुने और उनका निराकरण करवायें। साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड की प्रगति की भी जानकारी ली और पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम बीड़ में स्कूल की बाउन्ड्रीवॉल निर्माण में अनियमितता संबंधी शिकायत की जानकारी ली और कार्य में गुणवत्ता नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्रीष्मकाल को देखते हुए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि जिन क्षेत्रों में पेयजल समस्या होने की संभावना हो वहां अभी से सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर लें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल की समस्या नहीं होना चाहिए और जहां है वहां तत्काल व्यवस्था करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से विद्यार्थियों का शिक्षा स्तर बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में प्रारंभ होने वाले कार्यों की समीक्षा की और कहा कि प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने के बाद कार्य शीघ्र प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि सीडीपीओ आंगनवाड़ी केन्द्रों का सप्ताह में 3 दिन निरीक्षण करें और वहां की व्यवस्थाएं देखें और जो कमियां पाई जाती है उन्हें दूरूस्त करवायें।

कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक से बिना सूचना के एवं बिना अनुमति के  मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें। साथ ही बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थित दर्ज कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपस्थिति के आधार पर ही कर्मचारियों का वेतन आहरण किया जायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि वे साप्ताहिक दौरे का पालन प्रतिवेदन भी भेजना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने अपने कार्य को गंभीरता के साथ करें।

बैठक में बताया कि 5 फरवरी से खरीदी के लिए पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि पंजीयन के दौरान सावधानियां बरतने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने खाद्य अधिकारी से राशन वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में उन्होंने पी.एम. स्वनिधि योजना, संबंल योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में आरटीओ को निर्देश दिए कि वे ओवर लोड वाहनों पर नियमानुसार चालानी कार्यवाही करें। साथ ही यात्री बसों पर ओवर लोड करने वाले संचालकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करें। साथ ही नियमों के बारे में भी पालन कराने के निर्देश दिए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!