कड़ाके की ठंड को हरा दिया गर्मजोशी लिए खण्डवा साइक्लोथन ने

 

संवाददाता, शेख आसिफ़ खंडवा

मोबाइल,9770050740

कड़ाके की ठंड को हरा दिया गर्मजोशी लिए खण्डवा साइक्लोथन ने

सुबह 06 . 30 का समय , अंधेरा अभी पूरी तरह छँटा नहीं था , पर बच्चों के जोश का उजाला चारों और फैलने को बेताब था। शीतलहर ने हाथ पाँव जरूर ठंडे कर दिए मगर जज़्बा ठंडा न कर सकी जिसके बलबुते पुरे ज़िद और जुनून से लबरेज़ खंडवा साइक्लाथान को सफल बनाने के लिए रिकार्ड संख्या में साइकलिस्ट घरों से निकले, जिनमें बच्चों से लेकर , सीनियर सिटीज़न तक सभी उपस्थित थे डाक्टर , अधिकारी , जन प्रतिनिधि , व्यवसायी , महिलाएँ , बुजुर्ग हर तबके का प्रतिनिधित्व मौजूद था।

 

 

कल का रविवार खण्डवा साइक्लोथन के नाम रहा । सुबह 07 बजे से प्रसिद्ध कोरियोग्राफ़र श्री रवि गुप्ता का जुम्बा सेशन प्रारम्भ हो गया था जिसमें बच्चे, बड़े सभी झूम के नाचे। ठीक सात पचपन पर आदरणीय विधायिका कंचन मुकेश तनवे, सी एस पी श्री तोमर , बैंक ऑफ़ इंडिया झोनल मैनेजर नीरज दत्ता, सेठी ट्रस्ट के आलोक सेठी, अरुण सेठी, सुनील जैन ने प्रतिभागियों को ध्वजा दिखाकर रवाना किया । करीब 2000 से ज्यादा साइकलिस्ट ने सेठी होंडा से घंटाघर होते हुए रेलवे स्टेशन तक का सफ़र तय किया और फिर उसी रास्ते से वापसी भी की । साइकिलिस्ट का उत्साह बढ़ाने के लिए आयोजक श्री आलोक सेठी भी पूरे मार्ग में साइकिल चलाते हुए साथ में थे । रैली में बचाव एवं सुरक्षा हेतु यातायात विभाग की गाड़ी, एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियाँ भी चल रही थी । मार्ग में डीजे की थाप पर देशभक्ति एवं माटीवेशन गीत गूंज रहे थे, जिन्होंने साइकिलिस्ट का जज्बा बढ़ा दिया। प्रकाश हास्पीटल , बैंक ऑफ इंडिया, शर्मा ऑप्टिकल्स, मैक्रो विज़न,सोले बिल्डिंग मैटेरियल , छाबड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स, सिंग वाच कंपनी, गुड मार्निंग क्लब , येवले अमृततुल्य चाय, अनेक संस्थाओं ने स्वागत मंच बना रखे थे,समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने आलोक सेठी वह पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि शहर की कई प्रतिष्ठित सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने ग्रुप में अपनी महत्ती भागीदारी की। जिसके लिए उन्हें मोमेंटो भी प्रदान किया गया। इनमें परसोना क्लासेस ऑफ इंग्लिश,आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन, वॉक वॉरियर्स, सोफ़िया कान्वेंट स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, सेंट पायस स्कूल, आदि शामिल थे । साइकिल स्टंट के कलाकारों ने भी मार्ग में अपने जौहर दिखलाए । ट्रस्ट के श्री पलाश सेठी , पल्लव सेठी एवं पर्व सेठी ने बतलाया कि सभी प्रतिभागियों को बीब, रिफ्रेशमेंट एंव उनके व्हाट्सप्प नम्बर्स पर ई सर्टिफिकेट भी दिए गए । संचालन सुप्रसिद्ध मंच संचालक श्री प्रदीप जैन ने किया।कार्यक्रम में एम टी बी क्लब के साथियों ने ज़ोरदार साइकिल स्टंट भी किए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!