संवाददाता, शेख आसिफ खंडवा
मोबाइल,9770050740
बजट पूर्व प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को भेजी रेल मांगे प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को जनमंच ने किए मेल और भेजे पत्र*
*अकोला खंडवा इन्दौर होगा उत्तर से दक्षिण को जोड़ने वाला सबसे शार्ट कट रूट*
*जनमंच ने रेल मंत्री को भेजा दूरियों का चार्ट*
,खंडवा।जनमंच सदस्यो ने सोमवार को रेलमंत्री और प्रधानमंत्री को मेल और पत्र भेज कर खंडवा जंक्शन की विभिन्न मांगे भेजी । जनमंच सदस्यो ने खंडवा से सनावद और खंडवा से आमुल्ला खुर्द के बीच ट्रेन चालू करने ।शेष बचे आमुल्ला से अकोला और सनावद से महू के बीच गेज परिवर्तन हेतु एक मुस्त बजट देते हुए अतिशीघ्र गेज कनवर्जन कार्य पूर्ण करने पर जोर देते हुए इसके फायदे बताए।
समाजसेवी व जन मंच सदस्य सुनील जैन ने बताया कि देश को उत्तर से दक्षिण को जोड़ने वाला यह सबसे शार्ट रूट हे। इसके अंर्तगत इन्दौर से मुंबई 204 किमी लंबाई, इंदौर से पुणे 220किमी, इन्दौर से बेंगलुरू 447 किमी, इंदौर से नागपुर 153 किमी इंदौर से हेदराबाद की 569 किमी की दुरी की बचत होगी,। अर्थात इन पांच शहरो के लिए 1623 किमी के साथ बहुमूल्य ईंधन और समय की बचत होगी। इन शहरो के करीब दस हजार छात्र छात्राएं इंदौर में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और इतने ही लोग नौकरी पेशा है इन सभी को ब्रॉडगेज रेलवे से फायदा होगा।
वही भाटिंडडा से त्रिवेंद्रम तक यह एक सीधा और सुविधाजनक रूट होगा जो समुद्री बंदरगाह को चंडीगढ़ और दिल्ली के रास्ते कश्मीर तक देश को जोड़ देगा। इसके अलावा एक दर्जन ट्रेनों का स्टॉपेज देने की मांग रखी हे।
Leave a Reply