जिला ब्यूरो चीफ राजगढ़ अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट
लोकेशन:- खिलचीपुर,,,
गुरूकृपा भोजनालय पर हुआ संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन एवं भोज,,,

माघ मास के पावन अवसर पर नगर के गुरुकृपा भोजनालय में संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन हुआ जिसमें ब्यावरा एवं बामनगाँव की मंडलियों ने आयोजन में भगवान श्री राम एवं हनुमान जी के रोचक भजनों का समावेश करते हुए मनभावन प्रस्तुतियां दी जिसमें भक्तजन नाचते झूमते नजर आए वही इस अवसर पर भोजन प्रसादी का भी आयोजन रखा गया वही इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक श्री घीसालाल चक्रधारी, विनोद चक्रधारी, आशीष चक्रधारी, कनिष्क चक्रधारी सहित समस्त चक्रधारी परिवार के साथ साथ उनके ईष्ट मित्रो एवं अनेक श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर पूण्य लाभ कमाया!!
जिला ब्यूरो चीफ राजगढ़ अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट!!










Leave a Reply