मुस्तकीम मुगल आलीराजपुर
स्वच्छता अभियान अलीराजपुर में शुरू, अफसरों ने थामी हाथों में झाडू

लोकेसन अलीराजपुर
अलीराजपुर ब्रेकिंग :– देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां स्वच्छता अभियान की शुरुआत झाड़ू पड़कर की थी वहीं अब देश भर में स्वच्छता अभियान चलते हुए देखा जा सकता है, वही अभियान के तहत हर कोई अपने जिले अपने गांव को नंबर वन पर लाने में लगा हुआ है इसी के साथ अलीराजपुर में इसी संदेश को लेकर आज सुबह सुबह अलीराजपुर के ऐतिहासिक फतेह क्लब मैदान पर अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के मार्गदर्शन में नगर पालिका एवं हेलीपैड योगा ग्रुप मॉर्निंग वॉक करने वाले सदस्यों के द्वारा फतेह क्लब मैदान पर सफाई अभियान चलाया गया, इसी स्वच्छता अभियान के माध्यम से अलीराजपुर के कलेक्टर और एसपी ने अलीराजपुर जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर एक संदेश दिया










Leave a Reply