शेख आसिफ़ खण्डवा
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के जन्म दिवस पर पार्टी की वरिष्ठ जनो एवं कार्यकर्ताओं ने शाल श्रीफल पुष्पमाला पहनाकर किया सम्मान अभिनंदन,
सांसद के जन्मदिवस पर दो सितारों का हुआ मिलन,
खंडवा ।। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कम समय में अपने सरल स्वभाव मीठे बोल के कारण पूरे संसदीय क्षेत्र में क्षेत्र की जनता एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं के ब बीच अपनी पहचान बनाई है, इसीलिए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के जन्मदिवस के अवसर पर उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका जन्म दिवस मनाया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया की सांसद श्री पाटिल ने प्रातः काल अपने जन्म दिवस पर देव दर्शन पूजा अर्चना कर सेवा कार्य किए, वही छैगांवमाखन माखन में पूरे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सांसद श्री पाटिल का जन्म दिवस मनाया, बड़गांव गुर्जर में भागवत के समापन एवं करौडी परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम में ग्राम वासियों के साथ ही सभी समाज जनों एवं पार्टी के वरिष्ठ जनो एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद श्री पाटिल का जन्म दिवस उनसे केक कटवा कर मनाया, उपस्थित साधु संतों ने भी ज्ञानेश्वर पाटिल को जन्म दिवस की बधाई देखकर आशीर्वाद प्रदान किया, इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने शाल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सांसद श्री पाटिल का आत्मीय सम्मान एवं अभिनंदन किया, सांसद श्री पाटिल के जन्म दिवस पर एक अनहोनी घटना घटी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नंदन करौडी और बड़गांव गुर्जर के सरपंच व पार्टी के नेता बालकृष्ण करौडी की वर्षों से दूरियां बनी हुई थी, सांसद श्री पाटिल ने अपने जन्म दिवस पर दोनों को मिलाकर दो सितारों का मिलन करवाया, इस अवसर पर सांसद श्री पाटिल ने कहा कि आप सभी ने जो मेरे जन्म दिवस पर जो सम्मान मुझे दिया है ,यह एक उपकार है इसे कभी नहीं भूल पाऊंगा, आज हम सभी देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्रिय योगदान से राम राज्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं, हमने अमृत महोत्सव का गणतंत्र दिवस मनाया यह पहला अवसर है जब डबल खुशियों के साथ यह पर्व मनाया गया, 22 जनवरी का यह धार्मिक ऐतिहासिक दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है जब 500 वर्षों बाद काफी संघर्ष और बलिदान के पश्चात भगवान राम लला अपने गर्भ ग्रह में विशाल मंदिर में विराजमान हुए हैं, देश ही नहीं पूरी दुनिया ने इस पल को अपने आंखों से देखा है, मोदी जी के नेतृत्व में हम आधुनिक भारत की ओर अग्रसर हैं ,आने वाले कुछ ही दिनों में भारत विश्व बनेगा,
, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद श्री पाटिल के जन्म दिवस के इस अवसर पर विधायक कंचन मुकेश तनवे ,पर्यटन विभाग के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष सेवा दास पटेल, अरुण सिंह मुन्ना, हरीश कोट वाले, दिनेश पालीवाल ,प्रवक्ता सुनील जैन, आशीष चटकेले, मोहन गंगराड़े, धर्मेंद्र बजाज, अनूप पटेल, गणेश गुरबाणी, महेंद्र यादव, विजय राठौड़ ,चंद्रेश पचौरी, गोपाल सोनी, कौशल मेहरा, सागर आरतानी, अनिल भगत, जितेंद्र सिसोदिया, विजय महाजन ,गब्बर वर्मा, अनिल सारसर, भरत पटेल, हेमंत पाटील, सुनील झमरे, सिमरन चावला, तेजेंद्र बाथम देवा भावसार, रक्षा प्रजापति शारदा तांदले सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply