भारतीय सेन समाज ओंकारेश्वर न्यास द्वारा श्रीसेन धर्मशाला एवं श्री राम सेन मंदिर का स्थापना दिवस एवं तृतीय विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया

गया 25 जनवरी 2024 गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे मां नर्मदा की पूजन आरती कर चुनरी चढ़ाई तथा श्री राम सेन जी महाराज की पूजा आरती की. स्थानीय भावसार रेजिडेंसी गार्डन में भव्य समारोह के आयोजन में आमंत्रित संतो का पूजन वंदन कर सम्मानित किया पश्चात
श्री राम सेन जी महाराज एवं से नाचार्य अचलानंद जी महाराज के चित्रों पर माल्यार्पण कर पूजन आरती की तथा कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि गण से ना चार्य श्री चरण दास जी महाराज हरियाणा डॉक्टर धर्मपाल जी खरक कला हरियाणा समाजसेवी तेजपाल जी सेन मतानी नवीन पहलवान दिल्ली लखनऊ केसरी जितेंद्र सेन करही ताराचंद जी सेन करही न्यास के संरक्षक एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष संत श्री कानू नागोबा सनावद ने दीप प्रज्वलित किया तथा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का
शुभारंभ किया. स्वागत भाषण न्यास के अध्यक्ष सुभाष वर्मा इंदौर ने दिया तथा मंचासीन अतिथियों को साफा बांधकर फूलमाला के साथ मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम को धर्मपाल जी जितेंद्र जी देवनारायण जी मोहनलाल चांगल जी सतीश जी रामचरण जी जगताप तेजपाल मतानी जी कार्यक्रम के संयोजक करण सिंह दरबार टोकी विधिक सहायता कार्यक्रम समाजसेवी जितेंद्र सेन कावड़िया ने संबोधित किया जयप्रकाश सेन ने अपने संबोधन में परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह के महत्व एवं आवश्यकता के साथ ही सरकार द्वारा वर्ष 2024 का देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मरणोपरांत 36 वर्ष पश्चात ना ई जाती के गौरव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी को शताब्दी वर्ष 100 वी जयंती पर भारत रत्न से सम्मानित किया जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी को धन्यवाद दिया तथा कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. युवक युवती परिचय सम्मेलन का संचालन त्रिवेणी ताई पुणे ने किया करीब 50 विवाह योग्य युवक युवती के फॉर्म आए 20 युवक युवती ने परिचय सम्मेलन में भाग लिया गणपुर चौकड़ी बड़वानी से तनीषा पिता मोहनलाल सेन द्वारा अपनी उपलब्धि ब्लैक बेल्ट हाई नेशनल कराटे कोच नेशनल कंपटीशन में 5 बार गोल्ड मेडलिस्ट स्टेट में तीन बार गोल्ड मेडलिस्ट प्राप्त करने पर मंचासीन अतिथियों ने पुष्प गुच्छे के साथ मोमेंटो भेंट कर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया कार्यक्रम में न्यास के 31 सदस्यों सहित उद्योग पति राजेंद्र सेन सिंघाना समाजसेवी जयप्रकाश सेन v. बार-बार एसोसिएट इंदौर. खरगोन. खंडवा को मोमेंट का सम्मानित किया इस अवसर पर मार्गदर्शक प्रेरणा स्रोत श्री स्वर्गीय ओमप्रकाश टॉक स्वर्गीय श्री रामकरण राजनिवाल स्वर्गीय श्री शिवनारायण सावनेर स्वर्गीय श्री भागीरथ डोडे स्वर्गीय श्री हरि नारायण श्रीवास जी की स्मृति में सेन संकल्प स्मारिका 2024 का विमोचन किया गया कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं नागरिकों का समाज बंधुओ का भगवान सेन गोगावा ने आभार माना .
Leave a Reply