राजू गायकवाड पानसेमल
*भारत रत्न एवं भारत संविधान के निर्माता डॉ, बाबासाहेब अम्बेडकर जी की फोटो को लेकर ग्राम पंचायत निसरपुर में हुआ विवाद*
*खेतिया पानसेमल से*******?
आज सारा भारत देश गणतंत्र दिवस मना रहा है तथा देश के महापुरुषों की पूजा कर रहा है

वही आज ग्राम पंचायत निसरपुर में बड़ी लापरवाही सामने आई जहा पर भारत माता तथा देश भक्त व महापुरुषों की फोटो पूजन के लिए टेबल पर रखी गई वही देश के संविधान निर्माता डाक्टर बाबा साहेब आंबेडकर जी की फोटो को एक कोने में अलग रखा गया यह देखकर जय भीम शक्ति संघटन द्वारा भारी विरोध किया गया उन्होंने आरोप लगाया कि देश के संविधान निर्माता डाक्टर बाबा साहेब आंबेडकर जी के फोटो को एक कोने में रखना भारी गलती है इससे हमारे मन को आहत पहुंची हे संबंधित कर्मचारी व सरपंच उपसरपंच के द्वारा बहुत ही बड़ी लापरवाही की गई है
सरपंच उपसरपंच और कर्मचारी के संज्ञान मे आते ही ग्राम पंचायत निसरपुर के सरपंच उपसरपंच और कर्मचारी द्वारा माफी मांग कर भविष्य में इस प्रकार की गलती नही होगी इस प्रकार का आश्वासन दिया गया
तथा भविष्य में ईस प्रकार की गलती होती है तो हम अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं
*खेतिया पानसेमल से राजु गायकवाड़ की विशेष रिपोर्ट*✍️🎤










Leave a Reply