मुस्तकीम मुगल आलीराजपुर
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ.,
अलीराजपुर, निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने कहा वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर करेंगे हम संदेश में मतदान का निहित भाव प्रकाशित होता है। उन्होंने कहा बीते विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा आयोग द्वारा दिव्यांग, 80 प्लस सहित आम मतदाताओं के लिए मतदान की बेहतर व्यवस्था की जाती है। जिससे मतदाता मतदान के लिए प्रोत्साहित होकर आगे आते है। लगातार मतदान का प्रतिशत बढ रहा है। जो कि प्रसन्नता का विषय है लेकिन अभी ओर प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने आजादी के बाद से निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र को सशक्त किये जाने हेतु किये गए प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने नवीन सहित समस्त कर्मचारी जो अलीराजपुर जिले में सर्विस करते हुए उनसे जिले की मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की बात कही। उन्होंने ईपी रेशों को ओर बेहतर करने की बात कही। जिले में मतदाता जागरूकता हेतु लगातार प्रयास करने तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने कहा भारत का लोकतंत्र अन्य देशों के मुकाबले सशक्त और मजबूत है। उन्होंने कहा लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व होता है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी ने जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु की जाने वाली स्वीप गतिविधियों एवं मतदाता जागरूकता हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को ईपीक कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कार्य एवं मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, ग्राम चौकीदार, आंगनवाडी कार्यकर्ता, कर्मचारियों आदि को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र का पूजन, दीप प्रज्वलन एवं पुष्पमाला अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, एसडीएम अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर श्री एसआर यादव, एसडीएम सोंडवा श्री योगेंद्र मौर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर ने देते हुए जिले निर्वाचन संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी तथा उक्त आयोजन पर प्रकाश डाला अन्त में आभार सुश्री भंवर ने माना। कार्यक्रम में संचालन जिला स्वीप आइकॉन श्री सुधीर जैन ने किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में अधिकारी-कर्मचारीगण, नवीन मतदाता आदि उपस्थित थे।










Leave a Reply