*खेतिया नगर मे रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर की जनता काफी उत्साह में नजर आए*
*खेतिया पानसेमल से*********!

खेतिया में 21 जनवरी को सुबह से नगर मे रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से एक दिन पूर्व नगर के समस्त सनातन धर्म प्रेमियों मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
वहीं जग-जग पर प्रतियोगितायें भी देखने को मिली।आज नगर की गुरुकुल पब्लिक स्कूल द्वारा श्री राम चरित्र चित्रकला प्रतियोगिता, श्रीमती शकुंतला भावसार सामाजिक विकास संस्था द्वारा निबंध प्रतियोगिता,वहीं सुंदरकांड मित्र मंडल द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किई गई और सभी मे 1,2,3 विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएंगा।

सभी ने आनंद और उत्साह से इस मे भाग लिया। मडंल के अध्यक्ष विश्वनाथ पटेल ने बताया कि आज हमने यह प्रतियोगिता रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रखी है और इसमें सभी काफी उत्साह से भाग लिया उनका इस कार्यक्रम में आये सभी का आभार व्यक्त करता हु और कार्यक्रम मे सभी सदस्य उपस्थिति रहे
*खेतिया पानसेमल से राजु गायकवाड़ की रिपोर्ट*✍️🎤










Leave a Reply