राम अगर बनना है तो फिर  मर्यादा में रहना होगा — राम परिंदा

शकील खान मनावर

राम अगर बनना है तो फिर

मर्यादा में रहना होगा — राम परिंदा

“एक शाम-राम के नाम”आयोजन सम्पन्न

अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है इस परम पुनीत अवसर पर हम सब शपथ ले कि राम का राज्य स्थापित करें और यह शुरुआत हमें सर्वप्रथम अपने घर से करना होगा । भारत का एक -एक परिवार यदि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जैसे त्याग, समर्पण,सेवा,आदर आदि गुण अपना ले तो संपूर्ण देश में स्वमेव राम राज्य स्थापित हो जाएगा । राम राज्य स्थापित करने के लिए कोई कानून नहीं बनाया जा सकता यह तो हर मानव को स्वयं मर्यादित होकर सिद्धांतों पर चलना होगा । यदि हम अपने कर्मों से अपने घर, परिवार, अड़ोस पड़ोस को खुश नहीं रख सकते तो परमात्मा को कैसे खुश रख सकते हैं । मानव को हर परिस्थिति में संतुष्ट रहना चाहिए जिस तरह से भगवान् श्री राम महल, कुटिया,वन आदि जगहों पर रहकर भी समभाव से रहे और हमें भी राम जैसे बनना है तो मर्यादा में रहना होगा । उपरोक्त बातें कवि राम शर्मा परिंदा ने “एक शाम-राम के नाम” आयोजन में श्रीराम पर काव्यमय प्रस्तुति देते हुए स्थानीय मंगला काॅलोनी में कही ।‌ आयोजन में स्थानीय निवासियों ने शाॅल श्रीफल से श्री परिंदा का सम्मान किया । आयोजन में बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे ।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!