मनावर:- शकील खान
मनावर से टोंकी बाइपास गोपालपुरा स्थित दत्तात्रेय मंदिर में भक्तों ने श्रीराम कुटिया बनाई है जिसमें अयोध्या से श्रीराम के चरणो स्पर्श करके लाए गये चरण पादुका की स्थापना की जावेगी। इसको लेकर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम शनिवार 20 जनवरी 2024 से शुरू होकर सोमवार 22 जनवरी 2024 तक चलेगा। कार्यक्रम के आचार्य यश रावल रहेगें तथा पंच कुण्डी राम यज्ञ पर बैठने वाले यजमान महेश हिरोड़कर, दिनेश जौहरी, संयज जौहरी, अरूण जौहरी, भउ सोनी रहेगें।

चरण पादुका की स्थापना के अतिथि यजमान अजय पाटीदार नपा अध्यक्ष, राकेश गोधा, रवि खण्डेलवाल, प्रदीप सोनी, दतात्रेय जगदाले, विशेष अतिथि यजमान मोनु पाटीदार भाजपा मण्डल अध्यक्ष, सचिन पाण्डेय पुर्व मण्डल अध्यक्ष, सावन पहाड़िया,श्रीमति ऋतु मुकेश पाटीदार पार्षद, अभिषेक भण्डारी, आर्शिवाद प्रदाता यागेश महाराज अम्बिका आश्रम बालीपुर धाम, रहेगें।
शनिवार 20 जनवरी को अयोध्या से श्रीराम के चरणो स्पर्श करके लाए गये चरण पदुका का नगर भ्रमण गणेश चौपाटी गुप्तेश्वर महादेव कांच मंिदर से प्रांरभ होकर निलकठेश्वर महादेव मंदिर धार रोड़ जहा आरती की गई। चरण पदुका का नगर की जनता द्वारा स्वागत अभिन्नदन व चरण पादुका की पुजा अर्चना की। सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्रतिमा विराजित होगी, उसी समय नगर के गोपालपुरा दत्तात्रेय मंदिर में बनी श्रीराम कुटिया में अयोध्या से लाई गई चरण पादुका की स्थापना सोमवार 22 जनवरी 2024 को दोप. 12ः05 बजे की जाएगी। जिस भुमी पर श्रीराम कुटिया निमार्ण हुआ उसको श्रीमति राजल बाई हरेसिंग डावर ने दान की है। उक्त जानाकरी कार्यक्रम समिति के जगदीश जौहरी ने दी।










Leave a Reply