*चन्द्र शेखर आजाद नगर से महेश गणावा की खास रिपोर्ट
मो=9179189851
विधायक पटेल ने अग्नि पीड़ित परिवार की सहायता सामग्री ओर राशि प्रदान की*

जोबट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंधी के बयड़ी फलिया निवासी ललिता बाई पति रुमालसिंह जिनका मकान मे विगत दिनों आकस्मिक आग लग गईं थी, जिसमे पीड़ित परिवार के मकान मे रखी आभूषण चांदी ओर खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गईं, आज शनिवार को जोबट विधायक सेना पटेल एवं जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने पीड़ित परिवार को घेरेलु सामान, खाद्य सामग्री ओर कपड़े वितरित किए गए, साथ ही स्वेच्छा निधि से 25 हजार रूपये की सहायता प्रदान की गईं, लगभग 25 हजार की सामग्री भी दी गईं है।
विधायक पटेल ने अग्नि पीड़ित परिवार की सहायता सामग्री ओर राशि प्रदान की*
जोबट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंधी के बयड़ी फलिया निवासी ललिता बाई पति रुमालसिंह जिनका मकान मे विगत दिनों आकस्मिक आग लग गईं थी, जिसमे पीड़ित परिवार के मकान मे रखी आभूषण चांदी ओर खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गईं, आज शनिवार को जोबट विधायक सेना पटेल एवं जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने पीड़ित परिवार को घेरेलु सामान, खाद्य सामग्री ओर कपड़े वितरित किए गए, साथ ही स्वेच्छा निधि से 25 हजार रूपये की सहायता प्रदान की गईं, लगभग 25 हजार की सामग्री भी दी गईं।










Leave a Reply