ब्लाक स्तरीय शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन

शकील खान मनावर

*ब्लाक स्तरीय शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन*

प्रशिक्षणराज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश के तहत मनावर ब्लाक में माध्यमिक शिक्षको का सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण (शिक्षको के व्यावसायिक उन्नयन) कक्षा 6 से 8 का प्रथम चरण प्रशिक्षण ब्लाक पर कन्या ऊ. मा. वी. मनावर में दिनाक 16से 20जनवरी का संपन्न हुआ जिसमे ब्लाक के अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरत जाचपुरे और विकासखंड स्रोत शिक्षा अधिकारी किशोर बागेश्वर की उपस्तिथि में मास्टर ट्रेनर अतुल श्रीवास्तव सुग्नधीलाल पाटीदार ,बाबू सोलंकी,विजय गनवानी

द्वारा एन ई पी 2020 अंतर्गत व्यावसायिक उन्नयन पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया जिसमे सक्रियता से हुक तकनीक,प्रभावी चर्चा,प्रभावी दिशा निर्देश,सकारात्मकता पर शिक्षको को व्यावसायिक उन्नियन में बड़ी रोचकता से समझाया गया जिसमे सभी शिक्षको ने भाग लिया गया और व्यावसायिक शिक्षा नीति को बच्चो तक पहुंचाने का दृढ़ संकल्प लिया जनशिक्षक प्रकाश वर्मा ने कहा की शिक्षक कभी साधारण नही हो सकता शिक्षक अपनी शक्ति को पहचाने और एन ई पी 2020 पर भी दृढ़ता से कार्य करें । प्रशिक्षण प्रभारी बी ए सी श्री तुकाराम पाटीदार , एवम भागीरथ राठौड़,जनशिक्षक मोतीलाल मंडलोई,रमेश चंद्र काग,रमेश चंद्र पाटीदार,संतोष भाभर आदि उपस्थित थे ।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!