*कांग्रेस सांसद का बड़ा बयानः बोले मैं राम मंदिर जाऊंगा, उद्घाटन में विवाद न हो यह सरकार की जिम्मेदारी*

जबलपुर। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किसी तरह का विवाद ना हो यह सरकार की जिम्मेदारी है। ज्यादा बेहतर होता है कि सरकार चारों शंकराचार्य की बात को सुनकर आगे बढ़ती। विवेक तन्खा ने कहा कि 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा सरकारी कार्यक्रम है लिहाजा वो उस दिन ना जाकर इसके बाद जरूर राम मंदिर जाएंगे। कहा कि कांग्रेस ने किसी को भी राम मंदिर जाने से नहीं रोका है। मेरे राम भक्त होने का इससे बड़ा सबूत क्या होगा कि मैं खुद इस मामले में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के द्वारा दायर याचिका की पैरवी करता था और मैं खुद भी चाहता था कि वहां राम मंदिर बने।
राम मंदिर के नाम पर सियासत के सवाल पर ने कांग्रेस सांसद ने कहा कि यदि हम सोच कर चले कि बीजेपी राम की बात ना करें तो यह मिथक होगा। यदि बीजेपी कश्मीर का मुद्दा नहीं उठाएगी राम का मुद्दा नहीं उठेगी, हिंदू मुस्लिम नहीं करेगी तो फिर बीजेपी, बीजेपी नहीं।
राहुल गांधी के दूसरे चरण की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि उन्होंने यात्रा कभी चुनाव को लेकर नहीं निकाली। उनकी यात्रा एक सौहार्द्र यात्रा है जिसमें लोगों को प्यार बांटने का संदेश दिया जा रहा है। यात्रा से बीजेपी के घबराए जाने वाले सवाल पर कहा कि, ऐसा नहीं की बीजेपी उनकी यात्रा से घबराती है। उन्होंने यह कहा कि यह बात जरूर है कि बीजेपी उनकी यात्राओं का आकलन बड़ी बारीकी से करती है।










Leave a Reply