मुस्तकीम मुगल आलीराजपुर
*उदयगढ़ पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही।*
*दो आरोपियों को गिरपतार कर वाहन एवं बडी मात्रा मे अवैध्र शराब। *आरोपीगणों के द्वारा चने के छोर से ढककर शराबा परिवहन की जा रही थी।*

अलीराजपुरपुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि अवैध शराब व्यवसाय/परिवहन करने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में थाना उदयगढ क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 14 की दरम्यानी रात्रि में थाना उदयगढ पुलिस को रात्रि रोड गश्त के दौरान अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली, जिस पर उदयगढ थाना प्रभारी निरीक्षक सी,एस, बघेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपने नेतृत्व में अवैध शराब परिवहन करनें वाले वाहन की घेराबन्दी हेतु टीम तैयार कर लगाई गई, जिसके परिणामस्वरूप ग्राम कुण्डलवासा मे नाकेबंदी के दौरान बोरी तरफ से एक बोलेरो पीकअप वाहन आते हुये दिखाई दिया। वाहन चालक के द्वारा बोलेरों पीकअप वाहन के पीछे हरे चनें के छोर से वाहन के अंदर रखे माल को ढका हुआ था, ताकि भ्रमित कर अवैधरूप से शराब को आसानी से परिवहन कर ले जाया जा सके। पुलिस टीम के द्वारा गंभीरता से बोलेरो पीकअप वाहन की तलाशी लेनें पर वाहन मे अंग्रेजी शराब की 150 पेटीयां होना पाई गई। शराब की पेटीयों के संबंध में वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करते पुलिस टीम को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपी कैलाश पिता सुरपसिंह, निवासी ग्राम बन थाना उदयगढ एवं अंकित मिश्रा पिता बाबुलाल मिश्रा को गिरफतार कर, वाहन को कब्जे मे लेकर वाहन मे रखी 1800 लीटर कीमती 3 लाख /-रूपये एवं पीकअप वाहन कीमती 6 लाख रुपये का जप्त कर अपराध क्रमांक अप. क्र. 17/2024, धारा 34(2),36,46 आब. एक्ट का दर्ज कर जांच में लिया गया। उदयगढ पुलिस के द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं इसके स्त्रोत के संबंध में जांच की जा रही है।










Leave a Reply