शकील खान मनावर
जीता तो वही है जिंदगी जो दूसरों के लिए जीता है और उनकी मदद करता है____ रोशनी पिपलोदिया
मनावर
समाज सेविका रोशनी पिपलोदिया ने मकर संक्रांति पर ग्राम कालीकिराय में स्थित गोकुलधाम गौशाला में गौ माता को ग्रास खिलाई साथ ही जरूरतमंद बच्चों को तिल के लड्डू खिलाएं व पढ़ाई से संबंधित सामग्री कॉपी पेन पेंसिल खिलौने वितरित किए।इन सब कार्यों की प्रेरणा उन्हें अपने माता-पिता से मिली हैं वह अपने मिशन मुस्कान 2.0 के तहत जरूरतमंद बच्चों की मदद कर उन्हें शिक्षा हेतु प्रेरित करती हैं। और बुजुर्ग व असहाय लोग जो किसी प्रकार मांगकर अपना गुजर बसर करते हैं उनकी मदद करती हैं।
वे बताती हैं कि इस प्रकार किए कार्य से मिली खुशी को बयां कर पाना मुश्किल हैं। जीता तो वही है जिंदगी जो दूसरों के लिए जीता है और मदद करता है।
Leave a Reply