SJ न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
*स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 30 लोगो ने किया रक्तदान*

आलीराजपुर। कलेक्टर श्री अभय वेडेकर जी के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रकाश ढोके के निर्देश पर आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सिकल सेल पीड़ित गर्भवती महिलाओ को रक्त की कमी दूर करने के उद्देश्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल अलीराजपुर में किया गया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ प्रीतीबाला बघेल ने बताया की उक्त शिविर में 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिसमे कइयों ने पहली बार रक्तदान करते भविष्य में भी रक्तदान करने की बात कही।
डॉ बघेल ने बताया की जिला स्वास्थ्य विभाग के सांसद प्रतिनिधि श्री गोविंदा गुप्ता ने भी रक्तदान करते हुए अपने जीवन का 41 वा रक्तदान किया। वही सीबीएमओ डॉक्टर प्रेम प्रकाश पटेल ,डॉ अनिल कुमावत डॉ दामिनी पटेल, डॉ प्रीतीबाला बघेल, डॉ महिपाल सोलंकी, डॉ संतोष सोलंकी, डॉ संजय सोलंकी, डॉ सचिन पाटीदार सहित कई नर्सिंग स्टाफ, अधिकारियों और आम नागरिकों ने रक्तदूत बन रक्तदान का पुण्यलाभ प्राप्त किया।










Leave a Reply