विकसित भारत संकल्प यात्रा का मानकादेही खुर्द में भव्य स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष हुए सामिल

विकसित भारत संकल्प यात्रा का मानकादेही खुर्द में भव्य स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष हुए सामिल

 

लोकेशन मानकादेही खुर्द से बुद्धनाथ चौहान की रिपोर्ट

 

परासिया विकासखंड की ग्राम पंचायत मानकादेही खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया गया खंसवाड़ा में सभी विभागों ने अपना स्टाइल लगाकर ग्रामीण जनों की समस्या सुनी और जनप्रतिनिधियों ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित प्रमाण पत्र वितरित किया भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ मिलेगा हमारी सरकारों की योजनाओं से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा

विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में पहुंचने पर शिविर आयोजित किए गए। शिविरों के प्रारंभ में जनप्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथों) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। यात्रा के प्रभारी एवं संचालन कर रहें डाक्टर पक्षवार संचालक जिला पशु पालन छिन्दवाड़ा

द्वारा इसके शिविरों में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविरों में विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही आवेदन भी लिए गए।

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया। कार्यक्रम स्थल पर नागरिकों के आधार कार्ड अपग्रेड करने का कार्य भी किया गया। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन पशुपालक,मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए गए। कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र, पीएचई विभाग नल जल योजना, राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा किसानों के समक्ष ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वरकों के छिड़काव का भी प्रदर्शन किया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष बंटी साहू अरबिन्द राजपूत सौरभ ठाकुर सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य कुबेर सूर्यवंशी सरपंच अनिल वंशकार जन शिक्षक वीरेन्द्र शर्मा एजाज खान सचिव केलाश बाथरी एवं पंचगंगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपास्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!