मनावर विधायक ने दिया थाना मनावर में हॉस्टल अधीक्षिका अभद्रता मामले पर धरना

शकील खान की रिपोर्ट

मनावर विधायक ने दिया थाना मनावर में हॉस्टल अधीक्षिका अभद्रता मामले पर धरना !

 

धार जिले की मनावर विधानसभा के ग्राम सिंघाना में हॉस्टल अधीक्षिका के साथ अभद्रता मामले में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता की गिरफ्तारी के लिए जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक और मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन मनावर थाने पर दिया गया और मांग की गई कि आरोपी पर जो आदिवासी प्रताड़ना की जो धाराएं लगी है उन पर कार्यवाही करते हुए उसकी शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी की जाए और जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के महेंद्र कन्नौज के द्वारा और रविराज बघेल के द्वारा कहा गया कि छात्राएं अत्यंत भयभीत है और आने वाले दिनों में परीक्षाएं हैं जिसमें दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की छात्रा इस भय के कारण अध्ययन नहीं कर पा रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का नेता खुलेआम घूम रहा है जिस पर प्रकरण दर्ज हुआ है!

थाना प्रभारी और एसडीओपी तथा एसडीएम के द्वारा ज्ञापन को स्वीकार करते हुए कार्यवाही का भरोसा दिया ,इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह पिपरिमान ओम सोलंकी विधायक प्रतिनिधि लोकेश पाटीदार, पार्षद श्रीमती लक्ष्मी जाट , जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के सुनील इश्के, प्रेम पटेल , अखिलेश कुशवाह, देवेंद्र सिंह तोमर , अरुण गर्ग ,दिनेश पाटीदार, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष उमरबन कैलाश जाखड़ , मलखान पटेल, प्रदीप साकले, मनावर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश पाटीदार, मधुमोहन हीरोडकर और अनेक वरिष्ठ जन मौजूद रहे ! जानकारी मीडिया प्रभारी मयंक साधु ने दी !

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!