एफ एल एन मेला की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

शकील खान मनावर

एफ एल एन मेला की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

मनावर

विकास खंड स्त्रोत शिक्षा मनावर में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ एल एन) के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिला मिशन अंकुर प्रभारी जेअब सर और विकास खंड स्त्रोत समन्वयक किशोर कुमार बागेश्वर,बीएसी भागीरथ राठौड़ की उपस्थिति में सम्पन्न हुई । जिसमें जिले से पधारे प्रभारी महोदय ने बताया कि आगामी 9 फरवरी को एफ एल एन मेले का आयोजन किया जाएगा जिसकी व्यापक रूप से तैयारी की जाए । जनशिक्षक अपने संकुल के पांच शालाओं को निपुण भारत अभियान के लक्ष्य प्राप्ति हेतु विशेष रूप से गोद ले और एम टी यो से सहयोग भी लेवे । जनशिक्षक अपने अपने संकुल में एफ एल एन निरीक्षण करते समय वर्कबुक,शिक्षक संदर्शिका और आवधिक आकलन को देखते हुए वास्तविक छात्रों के साथ मिलान कर आकलन करे । इस अवसर पर जनशिक्षक अरूण कुमार पांडे,रमेश काग,प्रकाश वर्मा,रमेश पाटीदार, ओमप्रकाश राठौड़,मोहन सिंदड़ा,मोतीलाल,मंडलोई, संतोष भाबर,ललित नर्गेश,राजा पाठक,लक्ष्मण गेहलोत, सुरेश पाटीदार, हुकुमचंद अगल्चा,अजय मालवीय, एम टी मुकेश मेहता और राम शर्मा ,हरिश कुशवाह उपस्थित थे ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!