आज तहसीलदार महोदय भाबरा को छतीसगड़ हसदेव क्षेत्र में आदिवासियों के विस्थापन पेड़ पौधे काटने से रोकने एवम भारत देश के आदिवासियों को विकास के नाम से राष्ट के नाम से, फैक्ट्री के नाम से अभ्यारण के नाम से बिजली उत्पादन के नाम से खनिज उत्पादन के नाम से आदिवासियों की जल जंगल जमीन से विस्थापन रोकने के समंध में ज्ञापन जयस ने सोपा

महेश गणावा चंद्रशेखरनगर आलीराजपुर

*आज तहसीलदार महोदय भाबरा को छतीसगड़ हसदेव क्षेत्र में आदिवासियों के विस्थापन पेड़ पौधे काटने से रोकने एवम भारत देश के आदिवासियों को विकास के नाम से राष्ट के नाम से, फैक्ट्री के नाम से अभ्यारण के नाम से बिजली उत्पादन के नाम से खनिज उत्पादन के नाम से आदिवासियों की जल जंगल जमीन से विस्थापन रोकने के समंध में ज्ञापन जयस ने सोपा।*

आदिवासियो के विस्थापन हसदेव क्षेत्र पूरी तरह से तैयार हो चुका है इसलिए आज पूरे देश में राष्टपति महोदया के नाम से ज्ञापन दिया जा रहा है। जिसको लेकर आज भाबरा मे जयस ने उसे रोकने के लिए ज्ञापन तहसीलदार महोदय को सोपा गया।

भारत देश के आदिवासियों को भारतीय संविधान में सुरक्षा हेतु अनुचेद 244(1),244(२) विशिष्ट प्रावधान करके सुरक्षा सरक्षण परीक्षण सामाजिक सांस्कृतिक एवम आर्थिक हितों की सुरक्षा के लिए प्रावधान किए जाने के बाद भी आदिवासियो को विष्यांकीत नामों से बेदखल विस्थापन तथा भारत सरकार व राज्य सरकार की सुरक्षा फोर्स से गोलियो द्वारा मारा जा रहा है जो कि बहुत ही गंभीर विषय है।

जिसके लिए आज पूरे प्रदेश में जयस के द्वारा एक साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा गया है।आज भाबरा में हसदेव बचाओ आदिवासी बचाओ के साथ नारे लगाए और ज्ञापन सौंपा।

जिसमे जयस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज डामोर, दिनेश अजनार, संजय बामनिया, महेश जादव, रमेश मेडा, झेतरा भाई, ईश्वर परमार, कदम भाई,मगन बाबा, कालू काका पंकज भयडिया सहित सैकड़ों जयस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!