शिक्षक देश की एक पूरी पीढ़ी का मार्गदर्शन होता है, बच्चों को बेहतर शिक्षा और अनुशासन प्रदान करें – मध्यप्रदेश शासन में वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागर सिंह चौहान

जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर

 

*शिक्षक देश की एक पूरी पीढ़ी का मार्गदर्शन होता है, बच्चों को बेहतर शिक्षा और अनुशासन प्रदान करें – मध्यप्रदेश शासन में वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागर सिंह चौहान*

*मध्यप्रदेश शासन में वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने जिलेभर के होस्टल, आश्रम, छात्रावास अधीक्षकों की बैठक ली, दिये आवश्यक निर्देश*

 

 

 

अलीराजपुर, – मध्यप्रदेश शासन में वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने आज कॉलेज ऑडिटोरियम अलीराजपुर में जिलेभर के समस्त होस्टल, छात्रावास, आश्रम आदि के अधीक्षकों की बैठक लेते हुए उन्हें संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने जिले में शिक्षा गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य किया जाए। बेहतर वातावरण का निर्माण करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा जिले की कई संस्थाएं बेहतर प्रदर्शन कर रही है लेकिन प्रत्येक संस्था को बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। यह प्रत्येक छात्रावास अधीक्षक की जिम्मेदारी है कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर बच्चों के बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने प्रत्येक छात्रावास, आश्रम एवं होस्टल में प्रतिमाह वहां रहने वाले बच्चों के अभिभावकों की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। बच्चों को अनुशासन के साथ बेहतर शिक्षण हेतु प्रोत्साहित करें। सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हुए बच्चे बेहतर और उत्कृष्ट प्रदर्शन करें इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा शिक्षकों के पाए देश की पूरी पीढ़ी का भविष्य होता है, जिसे बेहतर बनाने का दायित्व का पुनीत कार्य आपकों मिला है। उन्होंने भवन विहीन आश्रम, होस्टल की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्री चौहान का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। श्री चौहान ने मां सरस्वती के चित्र का पूजन, दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कॉलेज परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने प्रत्येक होस्टल, आश्रम अधीक्षक से चर्चा करते हुए उनकी संस्था की व्यवस्थाओं, बच्चों एवं संबंधित अधीक्षक की दिनचर्या, संस्था की मूलभूत व्यवस्थाओं आदि की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त बैठक के पश्चात प्रत्येक होस्टल, आश्रम आदि का औचक निरीक्षण होगा। निर्देश के बावजूद अव्यवस्था अथवा किसी भी तरह की कोताही होने पर संबंधित के विरूद्ध कडी कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण एवं जिलेभर के होस्टल, आश्रम एवं छात्रावास के अधीक्षक उपस्थित थे। स्वागत भाषण डीईओ श्री अर्जुन सिंह चौहान एवं आभार बीईओ श्री नरेंद्र भारद्वाज ने माना।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!