श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर टेकरी धाम सहित पहुंच मार्गों पर रहेगा पुलिस का पहरा,ऐसी होगी यातायात व्यवस्था

मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना

टेकरी धाम तक आवागमन हेतु बनाई सुदृढ यातायात व्यवस्था

मुना स्थित हनुमान टेकरी पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 06 अप्रैल 2023 को श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री हनुमान टेकरी धाम पर विशाल मेले का आयोजन किया जावेगा। इस दौरान गुना जिले के अलावा भी आसपास के कई जिलों से लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं द्वारा हलमाल टेकरी पहुंचकर दर्शन किए जाते हैं। मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न होने पाए इसके लिए गुना पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार समर के दिशा निर्देशन में हनुमान टेकरी मंदिर, मेला परिसर सहित शहर से मंदिर तक पहुंचने वाले विभिन्न मार्गों पर सुद्ध पुलिस व्यवस्था लगाई गई हैं। इस दौरान 300-350 का पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है, जो निर्धारित स्थानों एवं मोबाईलों में रहकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। इसके साथ ही पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जावेगी।

हनुमान जन्मोत्सव पर टेकरी धाम पर आयोजित होने वाले विशाल मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुदृढ व सरल बनाने के लिए टेकरी तक आवागमण हेतु मार्ग व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रखी गई हैं, जो प्रातः 05:00 बजे मंगला आरती से रात्रि 12:00 बजे शयन आरती तक यथावत रहेगी:-

  1. जो श्रृद्धालु फोर व्हीलर अथवा टू व्हीलर वाहनों से टेकरी जायेगें उनके लिये एकांकी मार्ग बनाया गया हैं, जो जयस्तम्भ चौराहा से जगत तिराहा, शास्त्री पार्क, ममता डेयरी, बैजू चौराहा, सोनी कॉलोनी, देवी अहिल्या बाई मार्ग, आशीर्वाद अस्पताल तिराहा, शमसान घाट तिराहा, बूढ़े बालाजी रहेगा।
  2. हनुमान टेकरी से वापिस शहर की ओर आने के लिए एकांकी मार्ग चूहे बालाजी, शमसान घाट पुलिया, हनुमंता मन्दिर, छिंगा चौराहा, ख्यावदा चौराहा अथवा आशीर्वाद तिराहा (देवी अहिल्या बाई मार्ग) से बोहरा मस्जिद तिराहा, भगत सिंह चौक, जिला अस्पताल गेट, जगत होटल तिराहा रहेगा। इसके अलावा हनुमंता मंदिर से आसमानी माता मंदिर, बताशा गली, जैन मंदिर, निचला बाजार रपटा होते हुये भी आ-जा सकेंगे।
  3. शहर की ओर से टेकरी के लिये जाने वाले दो पहिया वाहन टेकरी रोड वायपास अंडर पास के पहले की पार्किंग में पार्क होंगे। 4. सुबह 05:00 बजे मंगला आरती तक दो पहिया बाहनों की पार्किंग टेकरी परिसर में नीचे हो

सकेगी, सुबह 05:00 बजे के बाद किसी भी प्रकार के वाहन का अंडर वायपास से आगे प्रवेश

प्रतिबंधित रहेगा। 15. जगत होटल तिराहा से शास्त्री पार्क होते हुये किसी भी मार्ग से टेकरी जाने हेतु ट्रैक्टर/लोडिंग वाहन / बस इत्यादि वाहनों की अनुमति नहीं होगी उक्त वाहन चिंताहरण बाइपास होकर हाईवे सर्विस लाईन से नीचे उतरकर अपनी साईड की पर्किंग में पार्क होगें।

  1. शहर से टेकरी जाने वाले फोर व्हीलर इत्यादि वाहन बूढ़े बालाजी से हरिपुर रोड होते हुए बाईपास अंडर पास से सर्विस लाईन होकर अपनी साइड की पर्किंग में पार्क होंगे।
  2. बूढ़े बालाजी स्थित हुसैन टेकरी मैदान पर ऑटो टैक्सी के लिये पार्किंग होगी इससे आगे ऑटो / टेक्सी जाने की अनुमति नहीं होगी।
  3. दो खम्भा की ओर से आने वाले दो पहिया, चार पहिया या किसी भी प्रकार के वाहन सर्विस रोड से नीचे उतर कर अपनी साइड की पार्किंग में पार्क होंगे।
  4. नानाखेड़ी मंडी गेट से ऊमरी रोड होकर बायपास होते हुये टेकरी धाम पहुँचा जा सकता हैं, इस मार्ग से जाने वाले वाहनों की पार्किग अपनी साइड के सर्विस रोड की पार्किंग में होगी ।

आप सभी श्रद्धालुओं से पुलिस का विशेष आग्रह है कि हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित विशाल टेकरी मेला हेतु पुलिस की इस व्यस्था में पुलिस को अपना सहयोग करें, ताकि मेला निर्विघ्न एवं निर्विवाद रूप से संपन्न कराया जा सके।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!