Sj न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगलअलीराजपुर

*अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक देर रात पहुंचे जोबट।*
*जोबट एसडीओपी के सभी थानों की रात्रि मे ली मैराथान बैठक।*
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि दिनांक 03 जनवरी 2024 की देर रात्रि मे एसडीओपी -जोबट के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ततपश्चात जोबट अनुभाग के अंतर्गत आने वाले थाना जोबट, आजादनगर, उदयगढ, बोरी, नानपुर एवं आंबुआ के थाना प्रभारियों की एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव की उपस्थिति मे देर रात्रि करीबन 01 बजे तक कानून व्यवस्था एवं अपराध संबंधी बिन्दुओं पर मैराथान बैठक ली गई।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा नववर्ष 2024 की ये पहली आकस्मिकरूप से जोबट पहुंचकर देर रात तक मैराथान बैठक ली गई है। बैठक में मुख्यरूप से कानून व्यवस्था एवं अपराध संबंधी बिन्दुओं पर जोबट अनुभाग के थाना प्रभारियों से विस्तार से चर्चा की गई। माननीय मुख्यमंत्री महोदय, म,प्र, शासन भोपाल के द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन मे जिले के थानों की सीमाओं का युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही, लाउडस्पीकर पर, गंभीर अपराधों में लिप्त आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही की समीक्षा के साथ-साथ अपराध, लघु अधिनियम के अंतर्गत शीर्षों पर कार्यवाही, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अंतिम बाउण्ड औव्हर की कार्यवाही तथा लंबित अपराध, चालान, गुमइंसान, मर्ग, माल, शिकायतों के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि आकस्मिकरूप से देर रात्रि मे जोबट पहुंचने का मुख्य उदेदश्य पुलिस की सजगता/सतर्कता को देखने के अतिरिक्त अनुभाग के थानों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा तथा भविष्य में अपराधों पर नियंत्रण की दिशा मे कार्ययोजना के तहत कार्यवाही करवाया जाना है तथा रात्रि गश्त व रोड पेटोलिंग की कार्यवाही को प्रभावी करना है।










Leave a Reply