*त्रि स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 उत्तरार्द्ध के तहत ईव्हीएम मशीन का कमीशनिंग का कार्य हुआ*
*SJ न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर*
अलीराजपुर, – त्रि स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 उत्तरार्द्ध के तहत होने वाले निर्वाचन हेतु ईव्हीएम मशीन का कमीशनिंग का कार्य संपादन हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के दिषा निर्देषन एवं प्रभारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री योगेन्द्र मौर्य के मार्गदर्शन में ईव्हीएम मशीन के कमीशनिंग का कार्य संपादिन किया गया।
Leave a Reply