इरफान अंसारी की रिपोर्ट
*प्रेम सेवा समृद्धि फाउंडेशन इंदौर में सम्मानित*

प्रेम सेवा समृद्धि फाउंडेशन का इंदौर की जानी मानी संस्था अल सलाम फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा के छेत्र में उत्तरणीय कार्यों को लेकर प्रेम सेवा समृद्धि फाउंडेशन को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अल सलाम फाउंडेशन ने 10 मध्यम वर्गीय परिवार की बेटियों का सामूहिक निकाह सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें प्रेम सेवा समृद्धि फाउंडेशन की और से भी नव दंपत्ति को भेंट स्वरूप सामग्री दी गई। अल सलाम फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक डा इसहाक खान ने प्रेम सेवा समृद्धि फाउंडेशन को आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के दौरान प्रेम सेवा समृद्धि फाउंडेशन के अध्यक्ष समीर ऊल हक़, उपाध्यक्ष रेहान शफ़क, सचिव साधना धाकड़,सह सचिव माधुरी चौहण, नीता भिड़े ,परामर्श दाता शबाना खान, उपस्थित थे सरहनीय कार्य के लिए प्रेमसेवा समिति के संवरक्ष ठाकुर आनंद सिंह खिंची , सह प्रवक्ता गुलनाज खान, डा सबा अंसारी , डा अनीस शैख, डा अनुभव प्रधान , डा रौनक एल्ची, अंकित श्रीवास्तव , ने अल सलाम फाउंडेशन का आभार माना
समस्त जानकारी , प्रवक्ता फरहा नाज़ खान ने दी










Leave a Reply