*इंदौर शहर के ट्रैफिक में सुधार के लिए डीसीपी ट्रैफिक ने ली बैठक*
इंदौर वाजिद अली कुरैशी

इंदौर,
इंदौर शहर में लगातार बढ़ते हुए ट्रैफिक को देखते हुए एवं यातायात में सुधार के लिए शहर के डीसीपी मनीष कुमार अग्रवाल ने आज शहर के जनप्रतिनिधि,नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक ली जिसमें पत्रकार भी मौजूद रहे
डीसीपी मनीष कुमार अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आज हुई बैठक में ट्रैफिक जाम में सुधार एवं यातायात को सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें प्रमुख रूप से
राजबाड़ा, संजय सेतु,मालवा मील,विजय नगर चौराहा, एवं शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात को सुगम बनाने के लिए फुटपाथ से अतिक्रमण को हटाया जाएगा और फुटपाथ पर पार्क वाहनों के चालान बनाए जाएंगे इसके साथ ही घंटाघर चौराहा एवं हाई कोर्ट चौराहे पर रखे प्रीकास्ट को आवश्यकता ना होने पर हटाया जाएगा ।
डीसीपी अग्रवाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार सीट बेल्ट एवं हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर हर चौराहे पर चेकिंग जारी है और चालान भी बनाए जा रहे हैं ज्यादातर ई-चालान कैमरे में देखकर बनाए जा रहे हैं और चालान को मोबाइल पर भेजा जा रहा है इसके अलावा मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों के भी चालान बनाए जा रहे हैं
खजराना क्षेत्र में लगातार जाम की समस्या पर पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए डीसीपी अग्रवाल ने कहा कि धार्मिक क्षेत्र खजराना में जल्द ही ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए जांच की जाएगी एवं ई रिक्शा पर आरटीओ के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी और खजराना क्षेत्र में लगने वाले जाम के कारणों की जानकारी निकाल कर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी l
बैठक में ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल डीसीपी सुशील तिवारी ,एडिशनल डीसीपी अरविंद तिवारी ,एसीपी जोन 2 मनोज खत्री, एसीपी जोन 3 संजय पवार, एसीपी जोन 4 किरण शर्मा,थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी,थाना प्रभारी अर्जुन सिंह पवार, नगर निगम से वैभव देव विलासे,राजेश रघुवंशी एवं
इसके अलावा माहपोर यातायात सलाहकार टीम के अतुल सेठ,ऋषभ बघौरा आदि ने यातायात को सुगम बनाने हेतु सुझाव दिए










Leave a Reply