सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के नेतृत्व में संसदीय क्षेत्र के जीते हुए सभी विधायक पहुंचे भोपाल मुख्यमंत्री का किया स्वागत,मुख्यमंत्री चौहान ने मिठाई खिलाकर सभी को बधाई देते हुए दिया धन्यवाद

शेख़ आसिफ़ खण्डवा

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के नेतृत्व में संसदीय क्षेत्र के जीते हुए सभी विधायक पहुंचे भोपाल मुख्यमंत्री का किया स्वागत,मुख्यमंत्री चौहान ने मिठाई खिलाकर सभी को बधाई देते हुए दिया धन्यवाद,

 

खंडवा।। खंडवा संसदीय क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों एवं केंद्र प्रदेश सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद प्रदान किया प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि संसदीय क्षेत्र की जनता पार्टी के वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के मार्गदर्शन में खंडवा से कंचन तनवे, पंधाना से छाया मोर मांधाता से नारायण पटेल बड़वाई से सचिन बिरला, बागली से मुरली भंवरा ,बुरहानपुर से अर्चना चीटनीस ,नेपानगर सेष मंजू दादू की शानदार जीत हुई ,सिर्फ भीकन गांव विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी नंदा ब्राह्मणे जीत के नजदीक पहुंचकर कुछ ही मतों से पराजित हुई है, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के नेतृत्व में सभी निर्वाचित विधायक भोपाल पहुंचे और प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के साथ ही विधायक नारायण पटेल, मंजू दादू , कंचन तनवे, सचिन बिरला, छाया मोरे, मुरली भवरा ,खण्डवा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव को मिठाई खिलाकर सभी को जीत की बधाई देते हुए धन्यवाद दिया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!