शेख़ आसिफ ब्यूरो खण्डवा
नागचुन हवाई पट्टी के नवीनीकरण एवं तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में हवाई पट्टी के निर्माण को लेकर सांसद पाटिल ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से की मुलाकात
,
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद पाटिल को कार्य योजना बनवाने का दिया आश्वासन,।
खंडवा।। खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर खंडवा संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के समीप नवीन हवाई पट्टी के निर्माण एवं नागचुन स्थित हवाई पट्टी के नवीनीकरण एवं मूलभूत सुविधाओं संबंधी विषय पर चर्चा कर ज्ञापन के माध्यम से इनके स्वीकृति हेतु निवेदन किया। सांसद प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इन दिनों दिल्ली में लोकसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सांसद पाटिल सत्र में होने पहुंचे हैं। खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिले इस हेतु केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर कार्यों को पूर्ण कराने का आग्रह कर रहे है। मंगलवार को सांसद पाटिल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले और खंडवा में हवाई पट्टी के नवीनीकरण को लेकर पत्र सौपा।
सांसद श्री पाटील ने आग्रह किया कि हवाई पट्टी के विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण होने से आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ क्षेत्र के व्यावसायिक कार्य एवं निजी कार्य हेतु अन्य शहरों में हवाई यात्रा से आना जाना सुगम हो सकेगा। वहीं संसदीय क्षेत्र के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के समीप नवीन हवाई पट्टी निर्माण की बहुत आवश्यकता है। जिससे पर्यटन
गतिविधियों में वृद्धि हो सके। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने भी एकात्मता के प्रतीक श्री आदि गुरु शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची अष्टधातु से निर्मित मूर्ति का निर्माण किया है। साथ ही उसी परिसर में वैदिक परंपरा से प्रेरित संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना भी की है। आगामी भविष्य में आवाजाही में अत्यधिक वृद्धि होगी। हवाई पट्टी निर्माण किया जाता है तो निश्चित ही मेरे क्षेत्र में विकास को एक नई दिशा मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उपरोक्त मांगों पर कार्ययोजना शीघ्र बनाई जाएगी।
Leave a Reply