कुछ संख्या में रेलवे परिसर में ऑटो वालों को खड़े रहने की दी जाए अनुमति ताकि यात्रियों को ना हो परेशानी-प्रमोद जैन
शेख़ आसिफ़ खण्डवा
खंडवा, सद्भावना मंच ने रेलवे स्टेशन परिसर के गेट बंद कर दिए जाने के कारण ऑटो को खड़े रहने के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने से यात्रियों को विशेष कर दिव्यांगों एवं सीनियर सिटीजन को हो रही परेशानी का उल्लेख करते हुए डीआरएम भुसावल के नाम एक ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक अरविंद साहा को दिया। मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया ऑटो को स्टेशन परिसर के अंदर एवं बाहर दोनों जगह नहीं खड़े रहने दिया जा रहा है। परिसर के अंदर रहने पर उन पर आर पी एफ कार्रवाई कर रहा है तथा बाहर खड़े रहने पर ट्रैफिक पुलिस उनके खिलाफ चालान बना रही है। गेट के बाहर ऑटो खड़े रहने के कारण कभी भी कोई भयंकर दुर्घटना हो सकती है। हर स्टेशन पर ऑटो, टैक्सी, एवं गाड़ियों के लिए ड्रॉप एंड गो सुविधा होती है। जबकि खंडवा में ऑटो तथा टैक्सियों को न तो परिसर के अंदर और ना ही बाहर खड़े रहने दिया जा रहा है। यात्रियों को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ता है तथा टैक्सी वालों का भी रोजगार प्रभावित हो रहा है। अतः जनहित में सद्भावना मंच द्वारा डीआरएम से मांग की गई है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक समय में कुछ संख्या में ऑटो वालों को परिसर के अंदर खड़े रहने की अनुमति दी जाए। ऑटो वालों से भी रेलवे तथा पुलिस को व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करते हुए निश्चित संख्या में ही ऑटो परिसर के अंदर एवं बाहर रखने की उम्मीद की गई है।
Leave a Reply