छठ पूजा के दूसरे दिन उदयीमान भगवान सूर्य को दिया गाय के दूध से अघ्र्य,गणगौर घाट पर पूजन के साथ पूर्ण हुआ चार दिवसीय महापर्व छठ।
शेख़ आसिफ खंडवा
खंडवा। भगवान भास्कर की आराधना का महापर्व छठ सोमवार सुबह उदयीमान सूर्य के अघ्र्य के साथ पूर्ण हुआ। व्रती परिवारों ने अघ्र्य के बाद पारण किया। इसके साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हुआ। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि महापर्व छठ की छटा सोमवार सुबह 4 बजे से ही आबना नदी के गणगौर घाट पर बिखरी। शहर के व्रती परिवार सुबह 4 बजे घाट पर पहुंचकर घर पर बनाए पकवान के साथ भगवान सूर्य के उदयीमान होने तक जप करते रहे। जैसे ही सूर्य देवता का उदय हुआ वैसे व्रती परिवारों ने गाय के दूध से भगवान सूर्य को अघ्र्य देकर पूजा अर्चना की । महापर्व छठ पूजा समिति की ओर से गणगौर घाट पर व्रती परिवार एवं घाट पर दर्शन के लिए आए भक्तों के नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। छठ महापर्व के आयोजन में गणगौर घाट पर महापौर अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी कंचन मुकेश तंवे महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल भाजपा जिला अध्यक्ष सेवा दास पटेल, समाजसेवी सुनील जैन ने भी पहुंचकर सूर्य देवता को अघ्र्य चढ़ा कर छठ माता की पूजा अर्चना करते हुए इस महापर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की। छठ पूजा के अवसर पर समाज के अध्यक्ष एस जे श्रीवास्तव, सुधीर शर्मा, अंकित सिंह, अभिषेक राठौर, रंजीत सिंह, सुभाष सिंह, प्रशांत शर्मा, हरेन्द्रनाथ ठाकुर, आलोक तिवारी, माधव झा, संतोष शर्मा, किशोरी प्रसाद, उपस्थित थे।
Leave a Reply