दृष्टि बाधित और दिव्यांगों ने भी इस चुनाव के महायज्ञ में मतदान कर दी अपनी आहुति,बुजुर्गों से लेकर युवा नौजवानों व जनप्रतिनिधियों ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर किया मतदान,
शेख़ आसिफ खंडवा
खंडवा ।। लोकतंत्र के महा यज्ञ में जहां बुजुर्गों युवा नौजवानों ने मतदान किया वहींह जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने मतदान केदो पर पहुंचकर मतदान किया समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्राणपुर के मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जय श्री पाटिल के साथ पहुंचकर मतदान किया रोटरी धर्मशाला के मतदान केंद्र पर महापौर अमृता यादव पूर्व परिषद अध्यक्ष पार्टी के उपाध्यक्ष अमर यादव ने मतदान किया मांधाता के विधायक एवं विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने भी अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपनी पत्नी उमा पटेल के साथ अपने मत का उपयोग किया, पंधाना की प्रत्याशी छाया मौरे ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का उपयोग किया, घासपुरा और भगत सिंह क्षेत्र के मतदान केन्द्रो पर 75 से अधिक वर्ष के बुजुर्गों ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का उपयोग किया, भगत सिंह वार्ड के मराठी स्कूल के मतदान केंद्र में समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान किया, इसी केंद्र पर दृष्टि बाधित भगवान दास सोनकर उर्फ भांगरू वर्मा एवं उनकी दिव्यांग बहन सरस्वती बाई ने भी समाजसेवीयो की मदद से मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का उपयोग किया, भगत सिंह वार्ड की 100 वर्षीय तुलसी बाई मांगीलाल प्यासे ने भी मराठी स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया, कहारवाडी निवासी 78 वर्षीय समाजसेवी धनपाल जैन ने भी व्हीलचेयर पर बैठकर घासपुरा स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया, लाइनेस क्लब की अध्यक्ष चारुलता यादव एवं समाजसेवी मंगल यादव ने भी परोपकारिणी स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।
Leave a Reply