खंडवा से शेख आसिफ Sj न्यूज़ एमपी
रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम विश्नोई ने रखी समझौता समिति की बैठक,समिति द्वारा किए गए कार्यों की,की सराहना,सदस्यों को विसिल व केप की भेंट।
आज पुलिस लाइन रक्षित निरीक्षक श्री पुरुषोत्तम विशवोई जी ने समझौता समिति खंडवा की समीक्षा बैठक रखी जिसमें समिति द्वारा विगत दिनों में कीए गए कार्य को बताया गया विश्नोई जी द्वारा समिति द्वारा कीए गए कार्य की बहुत सराहना की और सभी सदस्यों को केप और विसिल भेंट की इस अवसर पर समझौता समिति के अध्यक्ष अजीज शाह, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मालवीय, मनजीत सिंह सलोजा, शकील अहमद, सचिव सईद कुरैशी, विनीत जैन, मेहराज अली, आमीन खान, अयाज़ खान, आदि सदस्य मौजूद थे।
Leave a Reply